Rajasthan News: राजस्थान आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग मोबाइल ऐप तैयार करवा रहा है. इस ऐप के जरिए पर्यटक राजस्थान की सभी पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक गतिविधियों और सुविधाओं की जानकारी ले सकेंगे. डिप्टी सीएम दिया कुमारी के निर्देश के बाद पर्यटन विभाग इस ऐप को तैयार करवा रहा है. इसके अलावा जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को विरासत म्यूजियम बनाया जाएगा. सोमवार को इस संबंध में सचिवालय में उपमुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतिकरण दिया गया.
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऐसा ऑनलाइन ऐप तैयार किया जाए, जिससे पर्यटक ऐप के माध्यम से सभी तरह की पर्यटन सूचनाएं प्राप्त कर सके. साथ ही पर्यटन सम्बंधित मदद भी ले सकें.
दिया कुमारी ने जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में विरासत म्यूजियम बनाने के लिए प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान की विरासत कलाओं, कलाकृतियों और कलाकारों को इस विरासत म्यूजियम के माध्यम से संरक्षण दिया जाए. वहीं आम जन और पर्यटक राजस्थान की अनूठी कलासंस्कृति से परिचित हो सके.
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं पर बिंदुवार चर्चा कर उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध पालना सुनिश्चित की जाए.
यह भी पढे़ं-