Desert Festival 2025 Photos: सजे हुए रेगिस्तान के जहाज, वायु सेना के जवानों का साहसिक प्रदर्शन... मरु महोत्सव की देखें अद्भुत तस्वीरें

Desert Festival 2025: जैसलमेर में चल रहे मशहूर मरु महोत्सव के तीसरे दिन रेगिस्तान के जहाज ऊंटों से जुड़ी कई स्पर्धाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Desert Festival 2025: जैसलमेर में मरु महोत्सव के तीसरे दिन ऊंटों, वायु सैनिकों के पराक्रम और साहसिक शौर्य प्रदर्शन ने सभी को अभिभूत कर दिया. इसके साथ ही लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महोत्सव के तीसरे दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में बडी संख्या में स्थानीयों और देशी-विदेशी सैलानियों में जबर्दस्त उत्साह दिखा. इस दौरान कैमल टैटू शो सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा. मरु महोत्सव में आए विदेशी पर्यटकों ने सभी कार्यक्रमों को उत्साह से देखा और उन पलों को चिरस्थायी याद के लिए अपने कैमरों में कैद किया.

डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा मनोहर सिंह खींची के नेतृत्व में कैमल टैटू शो का शानदार और हैरत अंगेज प्रदर्शन किया गया. 

Advertisement

सीमा प्रहरियों की सुरक्षा के लिए प्रस्तुत किये गये करतब को सभी ने सराहा. ऊंटों पर जवानों ने पीटी का प्रदर्शन किया और रेगिस्तान के जहाज ने उनका पूरा साथ निभाया. 

Advertisement

उप समादेष्टा खींची ने अतिथियों को सलामी दी और पूरा कारवां मंच के आगे से गुजरा. सीमा सुरक्षा बल के आठवें अजूबे कैमल माउंटेट बैंड ने राजस्थानी गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरी. 

Advertisement

टीम के प्रभारी एयर क्राफ्टमैन के नेतृत्व में आकाशवीरां ने अपने हाथों में साढ़े पांच किलों वजन की राइफल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए. एयर वॉरियर ड्रिल में विभिन्न फॉर्मेशन प्रस्तुत कर सभी को चंकित कर दिया. 

एयरफोर्स के जाबांजो ने साहसिक और शारीरिक सन्तुलन को बनाएं रखते हुए 'एयर वॉरियर ड्रील की रोमांचक प्रस्तुति दी. वायु सेना के जवानों की प्रस्तुति को देखकर सभी दर्शक अचम्भित से रह गए.

महोत्सव के दौरान महिलाओं ने पणिहारी मटका रेस में हिस्सा लिया, जिसमें महिलाएं अपने सिर पर इडाणि रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची. 

महोत्सव में रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में भारतीय और विदेशी पुरूष- महिलाओं के मध्य रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता हुई. विदेशी मेहमानों की टीमें 2-1 से विजयी रही. इसी तरह भारतीय और विदेशी मेम के बीच हुई रस्सा कस्सी में विदेशी मेम लगातार दोनों राउंड जीत कर विजेता रही.

जिम्नास्टिक खिलाडियों ने शारीरिक संतुलन का शानदार प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं बालक-बालिकाओं ने भी मलखम्भ की शानदार प्रस्तुति दी. 

इस दौरान ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें रेगिस्तान के जहाज को पूर्ण रूप से सजाया गया. शान-ए-मरूधरा भी रही रोचक प्रतियोगिता शान ए मरूधरा प्रतियोगिता भी दर्शकों के लिए आकर्षक रही. 

इस दौरान कुश्ती के खिलाडियों द्वारा कुश्ती दंगल का शानदार प्रदर्शन किया गया. इन खिलाडियों की कुश्ती को देखकर विदेशी मेहमान भी अपने आप को रोक नहीं पाये एवं फ्रांस के साम व आस्ट्रेलिया के सिम ने कुश्ती का डेमो प्रदर्शन किया. कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया.