Desert Festival 2026: राजस्थान के जैसलमेर के 47वें डेजर्ट फेस्टिवल 2026 के तहत शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने स्वर्ण नगरी जैसलमेर को रोशनी, संगीत और उत्साह से सराबोर कर दिया. लोक-संगीत की मधुर स्वर लहरियों, सेलिब्रिटी गायिका मधुबन्ति बाग़ची की दमदार प्रस्तुति और अत्याधुनिक ड्रोन शो के अनूठे संगम ने दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध लोक गायक सूरज चांगड़ा की गणेश वंदना से हुआ, इसके पश्चात लोक नृत्यांगना अरुशिखा ने घूमर व चरी नृत्य, जबकि अनु सोलंकी ने घुटना चकरी एवं रिंग डांस की ऊर्जावान प्रस्तुतियों से दर्शकों में जोश भर दिया. लोक कलाकार भरत के अग्नि नृत्य ने रोमांच का नया स्तर स्थापित किया.लोक गायकों के सुरों ने स्टेडियम में लोक रंगों की सजीव छटा बिखेर दी.
मधुमति बागची की गायकी ने बांधा समां
सांस्कृतिक संध्या का विशेष आकर्षण रहीं सेलिब्रिटी सिंगर मधुमति बागची, जिन्होंने अपनी सशक्त आवाज और लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मधुमति बागची ने उई अम्मा, नीले नीले अम्बर पे, इश्क है इश्क है, तेरा मेरा नाता और कजरे ने ले ली मेरी जान जैसे गीतों पर पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.
ड्रोन शो ने जीता दिल
रात्रि कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा 200 ड्रोन का भव्य शो, जिसमें आसमान में संस्कृति, विरासत और राष्ट्रप्रेम से जुड़ी आकर्षक आकृतियों का प्रदर्शन किया गया. रंगीन रोशनी से सजा यह ड्रोन शो दर्शकों के लिए रोमांच और कौतूहल का केंद्र बना रहा.जिसमें फेस्टिवल की थीम "बिट्स ऑफ थार", राज्य पक्षी गोड़ावण,सोनार दुर्ग सहित कई परम्परागत व कला से जुड़ी आकृतिया बनाई.वही इस ड्रोन शो का समापन देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगे की आकृति के साथ हुआ.
पद्म श्री प्रसिद्ध अलगोजा वादक तगाराम भील ने दी प्रस्तुति
प्रसिद्ध अलगोजा वादक पद्मश्री तगाराम भील ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर परसराम सैनी एवं उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल द्वारा उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया गया.
आतिशबाजी ने बनाया सांस्कृतिक संध्या को यादगार
लोक-सुरों की मिठास, सेलिब्रिटी कलाकार की चमक और आधुनिक तकनीक के इस अनूठे संगम ने मरू महोत्सव-2026 की सांस्कृतिक संध्या को यादगार बना दिया.कार्यक्रम के अंत में हुई भव्य आतिशबाजी ने पूरे स्टेडियम को रोशनी और उल्लास से भर दिया.