Rajasthan By Election 2024: SDM को थप्पड़ मारकर फंसे नरेश मीणा, RAS एसोसिएशन ने की गिरफ्तार की मांग, SP ने बुलाई फोर्स

Naresh Meena News: नरेश मीणा इस वक्त समरावता में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है. इसी के चलते देवली उनियारा उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपने समर्थकों के साथ समरावता में धरने पर बैठे नरेश मीणा.

Rajasthan News: देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर मुश्किल में फंस गए हैं. एक तरफ RAS एसोसिएशन उनके खिलाफ उतर आया है, और गिरफ्तारी की मांग कर रही है. वहीं दूसरी ओर, टोंक एसपी ने समरावता में भारी पुलिस फोर्स को बुला लिया है. इससे मतदान के बीच ही इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं, और उनका कारवां बड़ा होता जा रहा है. समय बीतने के साथ-साथ उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है, जिससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

समरावता गांव में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एडिशनल एसपी ब्रजेन्द्र सिंह भाटी और गीता चोधरी सहित अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ ही भारी पुलिस जाब्ता बुलाया गया है. इस वक्त पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. मौके पर भारी तनाव व्याप्त है.

Advertisement
Advertisement

जाट समाज हुआ नाराज

नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा है. अमित जाट समाज से आते हैं. इस घटना के बाद टोंक में जाट समाज नाराज हो गया है. बड़ी संख्या में लोग लामबंद होने लगे हैं. नरेश मीणा के पोस्टर जलाए जा रहे हैं. नरेश मीणा मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं.

Advertisement
एसडीएम को थप्पड़ क्यों मारा?

नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'मैं 2 घंटे से यहां धरने पर बैठा हूं. एसडीएम ने यहां पर चुपके से 3 वोट डलवा दिए, जो उनके कर्मचारी हैं. इस बात पर जनता उग्र हो गई थी. लेकिन, अभी मामला शांत है. देवली-उनियारा और टोंक की सारी पुलिस मेरे पास बैठी है. मैंने बैठा रखा है. आपको 100% मतदान करना है. अब आपको कैस करना है आप जानो. मुझे आपसे 100% मतदान चाहिए.'

ये भी पढ़ें:- राजस्थान उपचुनाव में अब तक 39.35 फीसदी मतदान, बदली गईं 4 EVM, 3 बूथों पर रुकी वोटिंग