Sanwariya Seth: सांवलिया सेठ के भक्त ने मंदिर में चढ़ाई पिस्टल और गोली, हर तरफ हो रही 'अनोखी भेंट' की चर्चा 

श्री सांवलिया सेठ के भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर तरह-तरह की चीजें भगवान को चढ़ाते हैं. किसी ने चांदी का पेट्रोल पंप किसी ने मोबाइल चढ़ाया है, तो किसी ने हथकड़ी, हवाई जहाज, ट्रैक्टर, मकान, तक भेंट किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांवरा भक्त ने 300 ग्राम चांदी की बन्दूक, 190 ग्राम की गोली और दो लहसुन के गाठिये चढ़ाए हैं.

Shri Sawaliya Seth: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ के भक्त आए दिन मन्नत पूरी होने पर अनोखी चीजों का चढ़ावा चढ़ाते रहते हैं. एक दिन पहले ही किसी भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर चांदी की बंदूक, गोली और दो लहसुन श्री साँवलिया सेठ को भेंट किए हैं. सांवरा को चढ़ाई भेंट इतनी खास और अनोखी हैं कि इसे देखकर सब हैरान हो गए.

बताया जाता है कि मंदिर में अब तक के चढ़ावे में चांदी से निर्मित बंदूक, गोली और लहसुन पहली बार भेंट में आई हैं. इस तरह की भेंट इन दिनों मंदिर परिसर और भक्तों के बीच चर्चा का बड़ा कारण बन गई है.

Advertisement

300 ग्राम चांदी की बंदूक, 190 ग्राम की चांदी की गोली

सांवरा के भक्त ने 300 ग्राम चांदी की बंदूक बनवाई है. इसके साथ ही करीब 190 ग्राम से निर्मित एक चांदी की गोली और दो लहसुन के गाठिये भी चढ़ाए हैं. भक्त ने इसे बहुत ही सुंदर तरीके से और बारीकी से तैयार करवाया गया. यह देखकर हर कोई यही कह रहा है कि भक्त की यह भक्ति का तरीका सचमुच अनोखा है. इस अनोखी भेंट को किसी अज्ञात भक्त ने चढ़ाया है. उसने अपना नाम नहीं बताया. बस अपनी आस्था के साथ यह अनोखी भेंट मंदिर में चढ़ा दी.

Advertisement

अलग-अलग चीज़ें चढ़ाते हैं भक्त 

श्री सांवलिया सेठ के भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर तरह-तरह की चीजें भगवान को चढ़ाते हैं. किसी ने चांदी का पेट्रोल पंप किसी ने मोबाइल चढ़ाया है, तो किसी ने हथकड़ी, हवाई जहाज, ट्रैक्टर, मकान, तक भेंट किए हैं. कई लोग तो अपनी पूरी फसल भी भगवान को अर्पण कर देते हैं. लेकिन चांदी की बंदूक और गोली पहली बार देखने को मिली है. कुछ लोग मानते हैं कि यह शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक हो सकता है.

Advertisement

भक्त शायद यह चाहता होगा कि भगवान उसे हर मुसीबत से बचाएं और उसकी रक्षा करें. वहीं कुछ लोगों ने लहसुन को चढ़ावें में चढ़ाने के पीछे गत साल लहसुन के भाव में जबरदस्त उछाल देखा गया और प्रति क्विंटल 45 हजार रुपए तक के भाव मंडी में मिले हैं.

यह भी पढ़ें - करंट लगने से 2 कांवड़‍ियों की मौत, 32 से ज्‍यादा लोग झुलसे; सड़क पर लगाया जाम