Khatushyamji: खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं पर फिर हमला, रींगस में ऑटो ड्राइवर ने महिला को मारे थप्पड़; गाल सूजकर हुआ लाल

खाटू श्यामजी धाम में देश भर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और रींगस रेलवे स्टेशन इस यात्रा का प्रमुख पड़ाव होता है. यहां से श्रद्धालु निजी वाहनों के जरिये खाटूधाम पहुंचते हैं. ऐसे में आए दिन वाहन चालकों और दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं से बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं सामने आना चिंताजनक है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चालक ने महिला को 5 से 7 थप्पड़ मार दिए जिससे उसका मुंह सूज गया.

Ringas News: खाटू श्यामजी में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला रींगस से सामने आया है, जहां चित्तौड़गढ़ से आई महिलाओं के साथ एक वाहन चालक ने छोटे बच्चे के किराए को लेकर मारपीट कर दी. यह घटना उस समय हुई जब महिलाएं दर्शन के बाद रींगस रेलवे स्टेशन लौट रही थीं. बताया जा रहा है कि तीन साल के बच्चे के किराए को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया.

चित्तौड़गढ़ से आई सीमा और शबनम अपनी सहेलियों और बच्चों के साथ सोमवार रात खाटू श्यामजी दर्शन के लिए आई थीं. दर्शन के बाद मंगलवार सुबह वे निजी वाहन से रींगस रेलवे स्टेशन जा रही थीं, तभी वाहन चालक ने छोटे बच्चे के किराए को लेकर विवाद शुरू कर दिया है. बात इतनी बढ़ गई कि चालक ने महिला को 5 से 7 थप्पड़ मार दिए जिससे उसका मुंह सूज गया और वह घायल हो गई. इसके बाद महिलाओं ने भी आत्मरक्षा में चालक की पिटाई की और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

महिलाओं ने कहा- हमें न्याय चाहिए 

सूचना पर सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन तब तक वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि आज उनके साथ हुआ है, कल किसी और के साथ हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा.

Advertisement

श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी की घटनाएं आती हैं सामने 

गौरतलब है कि खाटू श्यामजी धाम देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और रींगस रेलवे स्टेशन इस यात्रा का प्रमुख पड़ाव होता है. यहां से श्रद्धालु निजी वाहनों के जरिये खाटूधाम पहुंचते हैं. ऐसे में आए दिन वाहन चालकों और दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं से बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं सामने आना चिंताजनक है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - अंता विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे नरेश मीणा ! क्या कहते हैं इस सीट के सियासी समीकरण ?

Topics mentioned in this article