Baba Ramdev: रामदेवरा के रामसरोवर में स्नान करती महिलाओं का वीडियो बना रहे थे, श्रद्धालुओं ने पकड़ा

बाबा रामदेव की नगरी रामदेवरा में श्रद्धालु पवित्र रामसरोवर तालाब में स्नान करते हैं और पवित्र जल को साथ ले जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबा रामदेव की समाधि के पास रामसरोवर तालाब भी एक पवित्र स्थल है

Ramdevra: बाबा रामदेव की पवित्र नगरी रामदेवरा में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी आस्था प्रकट करने आते हैं. लेकिन लोक आस्था की इस नगरी में श्रद्धालुओं के साथ अपराध की एक घटना सामने आई है. जन-जन के आस्था के केंद्र लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा अर्चना करने आनेवाले भक्तजन पास में स्थित रामसरोवर तालाब में स्नान करने जाते हैं. वो तालाब का पवित्र जल अपने साथ लेकर जाते हैं. मगर रविवार (20 जुलाई) की शाम को वहां दो लोग स्नान करती कुछ महिला श्रद्धालुओं का वीडियो बना रहे थे और इसका पता चलते ही हंगामा हो गया.

फोन पर बना रहे थे वीडियो

बताया जा रहा है कि रविवारको श्रद्धालुओं की एक टोली रामदेवरा पहुंची. बाबा की समाधि पर जाने से पहले ये श्रद्धालु रामसरोवर तालाबा पहुंचे और स्नान करने लगे. लेकिन अचानक महिला श्रद्धालुओं को शक हुआ कि कोई उनके वीडियो बना रहा है.

Advertisement

महिलाओं ने ध्यान से देखा तो पाया कि दो लोग फोन से सही में उनके वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. उन्होंने उन दोनों को टोका लेकिन इसके बाद भी दोनों ने गलती नहीं मानी और बहस करने लगे. दोनों शराब के नशे में थे.

Advertisement

रामदेवरा पुलिस पहुंची

इसके बाद तुरंत रामदेव समाधि के कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी गई. समाधि समिति के कर्मचारियों ने इसके बाद रामदेवरा थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की और उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के नाम भोमाराम और देवाराम हैं और ये दोनों बाइक से रामदेवरा घूमने आए थे. दोनों के मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर लिए गए हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-: Khatushyamji: सीकर में कार्यभार संभालने से पहले SP ने खाटूश्यामजी के दरबार में नवाया शीश, बाबा से की खुशहाली की कामना

Topics mentioned in this article