नए साल पर खाटूश्याम भक्तों के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की है. सुंदर लाइटिंग से मंदिर परिसर जगमगा उठा. पूरी रात श्रद्धालुओं का सैलाब चलता रहा. सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम तैनात है. बाबा श्याम के मंदिर परिसर को भव्य फूलों और खूबसूरत रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. दरबार की रौनक देखते बन रही है.
नो व्हीकल जोन घोषित
खाटूश्याम जी में लगातार बढ़ती भीड़ के दबाव के चलते आज सुबह 10 बजे से 2 जनवरी 2026 को 10 बजे तक 48 घंटे के लिए रींगस से खाटू रोड नो व्हीकल जोन घोषित हो गया है. एकादशी द्वादशी और नववर्ष मनाने के लिए देशभर से श्याम भक्त खाटू धाम पहुंच रहे हैं. रींगस एसडीएम ब्रिजेस कुमार ने आदेश जारी किए हैं.
दर्शन के लिए बनाए गए 14 लाइन
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्याम भक्तों के दर्शन के लिए 14 लाइनों में बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई है. सभी भक्त कतारबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लपका गिरोह सावधान रहने की अपील की है. पुलिस एवं जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएं की है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के भी 1000 सुरक्षा गार्ड लगातार सेवाएं दे रहे हैं. जन-जन की आस्था के प्रतीक बाबा श्याम के दरबार खाटू धाम में नव वर्ष मनाने वाले पर्यटक भी भारी संख्या पहुंच रहे हैं.
8 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके
अब तक आठ लाख से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं, और लगभग 10 लाख और श्याम भक्त आज और कल गुरुवार नव वर्ष के पहले दिन खाटू धाम दर्शनों लिए पहुंचने की उम्मीद है. क्योंकि, लोगों की मान्यता है कि जो व्यक्ति हर जगह से हार जाता है. दुख दर्द तकलीफ में डूब जाता है, वह इसी कलयुग के अवतारी के दरबार में बाबा श्याम की चौखट पर आता है और हारे का सहारा. तीन बाण धारी लख दातार बाबा श्याम सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
कमेटी ने सुरक्षा गार्ड बढ़ा दिए
लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने सुरक्षा गार्ड और बढ़ा दिए हैं, जिससे कि भक्तों को दर्शन करने में ज्यादा असुविधा न हो , श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने देशभर से आने वाले श्याम भक्तों से बड़ी अपील करते हुए कहा है मंदिर परिसर में पैसे देकर दर्शन करने की कोई व्यवस्था नहीं है. सभी भक्त आएं और कतारबद्ध होकर 14 लाइनों में ही दर्शन करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम का ट्रिपल अटैक, बारिश, कोहरा और कोल्डवेव के साथ विदा होगा 2025; गलन भरी होगी नए साल की सुबह!