विज्ञापन

राजस्थान के 5 युवक जम्मू में लैंडस्लाइड में बहे, वैष्णो देवी के दर्शन को गए थे सभी

लैंडस्लाइड के तुरंत बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव शुरू कर दिया है. उधर जैसे ही इसकी खबर धौलपुर में युवकों के परिवार को मिली तो परिजनों में मातम छा गया है.

राजस्थान के 5 युवक जम्मू में लैंडस्लाइड में बहे, वैष्णो देवी के दर्शन को गए थे सभी
वैष्णो देवी के दर्शन को गए राजस्थान के 5 युवक लैडस्लाइड में बहे

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले से वैष्णो देवी माता के दर्शन के लिए गए पांच युवक जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच हुए लैंडस्लाइड में बह गए. जानकारी के मुताबिक, दो युवकों ने जैसे-तैसे एक पेड़ के सहारे अपनी जान बचाई. हालांकि, उनके साथ वैष्णो देवी गए तीन अन्य लोग लैंडस्लाइड के साथ आए पानी के तेज बहाव में बह गए. उधर मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए पहुंची एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने दोनों युवकों से जानकारी मिलने पर तीनों की तलाश शुरू कर दी है. 

23 अगस्त को गए थे वैष्णो देवी

जानकारी के अनुसार, यश पुत्र शशिकांत गर्ग निवासी गर्ग कॉलोनी सैंपऊ, प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल निवासी नगला राय जीत हाल निवासी सैंपऊ, शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी खेरागढ़, आदित्य पुत्र हरिओम परमार निवासी सैंपऊ और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल निवासी तसीमों 23 अगस्त को सभी जम्मू वैष्णो देवी के लिए गए थे. वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद सभी आज (मंगलवार) घर लौटने वाले थे.

वापस लौटते समय हुई लैंडस्लाइड

ट्रेन में देरी होने के कारण जम्मू से कटरा वाले रास्ते से ट्रेन पकड़ने के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से अर्धकुंवारी के वापस लैंडस्लाइड के साथ आए पानी के तेज बहाव में सभी बह गए. आदित्य और दीपक जैसे तैसे किसी तरह एक पेड़ के सहारे बच गए, जबकि यश, प्रांशु और शिव बंसल पानी की तेज रफ्तार धार में बहते हुए चले गए. लैंडस्लाइड के तुरंत बाद एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव शुरू कर दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

वैष्णो माता देवी श्राइन बोर्ड ने दी जानकारी

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी अपने एक्स अकाउंट पर अर्धकुंवारी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की जानकारी दी है. उधर जैसे ही इसकी खबर धौलपुर में युवकों के परिवार को मिली तो परिजनों में मातम छा गया है. कस्बे के तीन युवक लापता होने से समूची बस्ती में सन्नाटा पसर गया है.

यह भी पढे़ं- 

"रीट का प्रेशर सहन नहीं हो रहा, पापा-मम्मी माफ करना"; सुसाइड नोट ल‍िखकर छात्र ने ताल में लगा दी छलांग

Rajasthan Rain: राजस्थान में 26-27 अगस्त को होगी जोरदार बारिश, बचाव के लिए सेना उतारी, 25 जिलों में जारी येलो अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close