Rajasthan News: धौलपुर में सैपऊ थाना इलाके के गांव कुम्हेरी में 2 साल के बच्चे की पानी के गड्ढे में डूब कर मौत हो गई. ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहे माता-पिता को जब मामले की भनक लगी तो होश उड़ गए. पीड़ित परिवार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला है. वह यहां पर ईंट भट्टे पर काम करते थे. गड्ढे से निकाल कर बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बिलासपुर के रायगढ़ निवासी है परिवार
जानकारी के अनुसार, मृतक वीर (02) पुत्र गंगाराम पटेल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रायगढ़ जिले के रहने वाला था. उसका परिवार काफी समय से कुम्हेरी गांव में रहकर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहा था. शनिवार को बच्चे के माता-पिता काम में व्यस्त थे, जबकि वीर पास ही कुछ दूरी पर खेल रहा था. इसी दौरान खेलते-खेलते वह पास स्थित पानी के गड्ढे में गिर गया, जिससे वह अचेत हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पानी के गड्ढे में डूब कर 2 साल के बच्चे की मौत हुई है. डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवा दिया है.
फिसल कर गड्ढे में गिर गया बच्चा
मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक वीर के माता-पिता ईट भट्टा पर मजदूरी का काम करते रहे. उनके पास में ही बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा खेलते खेलते पानी के गड्ढे के पास पहुंच गया और फिसल कर गिर गया. जब माता-पिता को बच्चा दिखाई नहीं दिया तो बच्चे को पानी के गड्ढे में डूबता हुआ देख होश उड़ गए. इस घटना से माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.