Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के भिलगवां गांव में शनिवार सुबह मकान के बाहर खड़े बिजली के खंभे से टकराने से एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. करंट की चपेट में आने से मौत हो जाने पर परिजनों में मातम छा गया. घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया.
खंभे से अलग करके अस्पताल ले गए लोग
जानकारी के मुताबिक, 45 बर्षीय साहब सिंह पुत्र बदन सिंह कुशवाह सुबह के समय घर के बाहर टहल रहा था. टहलते समय व्यक्ति का हाथ बिजली के खंभे से टकरा गया. बिजली के खंभे में पहले से ही प्रभावित हो रहे करंट में व्यक्ति को चपेट में ले लिया. घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को विद्युत पोल से अलग कर जिला अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मौके पर जाकर किया मुआयना
थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से 45 साल के व्यक्ति की मौत हुई है. डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना भी किया है. फिलहाल जांच की जा रही है.
मुआवजे की मांग कर रहे मृतक के परिजन
उधर घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. परिजन विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि बिजली के खंभे में कई बार करंट प्रभावित होने की शिकायत निगम को दी गई थी, लेकिन डिस्कॉम के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, जिस वजह से यह हादसा हुआ है. परिजन मुआवजा की भी मांग कर रहे है.
ये भी पढ़ें:- जयपुर-अजमेर-राजसमंद में दिखा बहिष्कार का असर, करौली में उड़ा गुलाल; भरतपुर SP ने जमकर किया डांस
ये VIDEO भी देखें