Dholpur Chambal river water level decreased: धौलपुर में चंबल नदी के जल स्तर में भारी गिरावट है. फिलहाल चंबल का जल स्तर करीब 13 मीटर कम हो गया है. खतरे के निशान से चंबल नदी महज 3 मीटर ऊपर बह रही है. हालांकि प्रशासन अलर्ट मोड पर बना हुआ है. उधर, बारिश थमने के बाद पार्वती बांध के भी सभी गेट बंद कर दिए हैं, जिससे पार्वती नदी का जल स्तर काफी कम हुआ है. चंबल में आई बाढ़ ने जिले में भारी तबाही मचाई थी. यही नहीं, जिले के किसान भी फसल चौपट के चलते परेशान हैं और अब प्रशासन से राहत की उम्मीद कर रहे हैं.
पानी में बुरी तरह घिर गए थे 2 गांव
राजाखेड़ा और सरमथुरा उपखंड के करीब दो दर्जन गांव पानी से घिर गए थे. बारिश थमने के बाद चंबल का जल स्तर भी कम होने लगा है. हाडौती क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से चंबल नदी का जल स्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से बढ़कर 143 मीटर तक पहुंच गया था, जिससे चंबल नदी के पुराने पुल पर भी करीब तीन फीट की पानी की चादर चली थी.
भारी बारिश के चलते तबाही ऐसी थी कि करीब दो दर्जन गांव पानी की चपेट में आ गए थे. हालातों के मद्देनजर राहत और बचाव कार्य के लिए सेना भी बुलाई गई थी. सेना और एसडीआरएफ द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू कर पहुंचा दिया है.
पार्वती बांध के भी गेट बंद
बारिश थमने के बाद जल संसाधन विभाग ने शुक्रवार शाम को पार्वती बांध के सभी गेट बंद कर दिए हैं. पार्वती बांध भराव क्षमता को लगभग पूरा कर चुका है. पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने से करीब दो दर्जन गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया था. सड़क मार्गों पर पानी की दो से तीन फीट की चादर चल रही थी.
यह भी पढ़ेंः 80 लाख किसानों के खाते में आएंगे 1.60 अरब रुपए, सीएम भजनलाल शर्मा ने सौंपा चेक