Rajasthan: चौथ कुश्ती दंगल में पहलवानों का दमखम, नेपाल के देवा थापा ने मचाया धमाल, शेरा ने जीता 2 लाख

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में ऐतिहासिक चौथ कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश के नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दंगल के दौरान की तस्वीर

Dholpur Chauth Kushti Dangal 2025: धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार को ऐतिहासिक चौथ कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया. दंगल की शुरुआत लड्डुओं की रस्म से हुई, जिसके बाद मुकाबले सौ, दो सौ, पांच सौ और ग्यारह सौ रुपये की कुश्तियों से आगे बढ़ते हुए दो लाख रुपये की इनामी आखिरी कुश्ती तक पहुंचे.

देवा थापा ने बिखेरी चमक

इस बार के दंगल में नेपाल के काठमांडू से आए मशहूर पहलवान देवा थापा ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया. उन्होंने अपने फ्री-स्टाइल दांव-पेचों से बुलंदशहर, यूपी के पहलवान गोल्टा को चित कर तालियां बटोरी. दर्शकों की मांग पर उन्हें एक और मुकाबले में उतारा गया, जहां उन्होंने फिर अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया.

महिला पहलवानों ने भी दिखाया दम

इस दंगल प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ-साथ विभिन्न अखाड़ों से आई महिला पहलवानों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक खासे प्रभावित हुए.

शेरा और निशान्त पहलवान की टक्कर

आखिरी कुश्ती में दो लाख रुपये के इनाम के लिए बुलंदशहर के शेरा पहलवान और हरियाणा के निशांत पहलवान आमने-सामने आए. करीब आधे घंटे तक दोनों ने एक-दूसरे को पटखनी देने के भरसक प्रयास किए. अंततः शेरा पहलवान ने निशांत को चित कर यह मुकाबला अपने नाम किया. इस विशाल कुश्ती दंगल के दौरान पुलिस और प्रशासन की भी माकूल व्यवस्था रही.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना देख डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने रुकवाया काफिला, घायलों को एस्कॉर्ट वाहन से पहुंचाया अस्पताल

पुलिस की गाड़ी और ट्रोले में आमने-सामने की टक्कर, 6 पुलिसकर्मी घायल, राज्यपाल के कार्यक्रम में लगी थी ड्यूटी

Topics mentioned in this article