Rajasthan: धौलपुर में नहीं जमा किया बिजली का बिल तो बिजली विभाग ने खोले ट्रांसफार्मर, बकायादारों के भी काट रहे कनेक्शन

Rajasthan News: धौलपुर जिले में विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने के लिय बिजली विभाग ने अनोखा तरीखा अपनाया है. वह बिल जमा न कराने वालों के ट्रांसफार्मर घरों के पास से हटा रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dholpur News

Dholpur News: धौलपुर जिले में विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने के लिए विद्युत निगम की ओर से बकायादारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत न केवल बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं बल्कि कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर भी हटाए जा रहे हैं.

बिजली मीटरों की नहीं ली जाती रीडिंग

बिजली विभाग की इस हरकत से नाराज ग्रामीणों ने बिजली निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कई गांवों में बिजली मीटरों की नियमित रीडिंग नहीं ली जाती. बल्कि दफ्तर में बैठे अधिकारी मनमाने तरीके से बिल बनाकर भेज देते हैं. ग्रामीणों का आगे कहना है कि जब वे गलत बिल को सही करवाने के लिए विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं होती. मजबूरी में ग्रामीण थक-हारकर वापस लौट जाते हैं.

Advertisement

मीटर रीडिंग सिस्टम को बिजली विभाग करे दुरुस्त 

ग्रामीणों ने बताया कि इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग पहले मीटर रीडिंग सिस्टम को दुरुस्त करें और उसके बाद बकाया राशि की सही स्थिति स्पष्ट करें. ताकि उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान कर सकें.

Advertisement

 ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए भुगतान है बकाया

इस मामले पर विद्युत निगम के सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि बकायादार उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए निगम का अभियान जारी रहेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए बकाया है, जिसका भुगतान उपभोक्ता नहीं कर रहे हैं. यदि ग्रामीण समय पर निगम को राशि जमा करा दें तो बिजली आपूर्ति दी जाएगी.

Advertisement

मध्य प्रदेश से ट्रांसफार्मर खरीद कर लग रहे ग्रामीण

वही बिजली गुल होने की परेशानी से बचने के लिए डांग क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में ग्रामीण मध्य प्रदेश के मुरैना और ग्वालियर जिलों से ट्रांसफार्मर खरीदकर लगा रहे हैं. इससे आए दिन बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त होती रहती हैं. साथ ही दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. बिजली का अधिक नुकसान होने से लोड बढ़ रहा है. 

सीएमडी आरती डोगरा ने भी लगाई है निगम को फटकार

4 जुलाई 2025 को सीएमडी आरती डोगरा ने भी बिजली निगम का निरीक्षण किया था. काम का फीडबैक लेने के बाद उन्होंने खराब व्यवस्थाएं मिलने पर डिस्कॉम अधिकारियों को फटकार लगाई थी. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा था कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिनके बिजली बिल जमा हैं, उन्हें निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: क्या है संजीवनी घोटाला, जिस पर गहलोत और शेखावत आए आमने-सामने, समझिए मां और मानहानि का पूरा विवाद