अब अंधेरी में कटेगी रात... 75 लाख की बकाया राशि, बिजली विभाग ने उतारा 11 ट्रांसफार्मर

निगम की राशि को जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस भी जारी किए थे. लेकिन ग्रामीणों ने बिजली बिल जमा नहीं कराया, इसके बाद ट्रांसफार्मर उतार लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिजली विभाग की कार्रवाई

Rajasthan News: धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव परौआ में विद्युत निगम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. निगम की 75 लाख की बकाया राशि जमा नहीं करने पर 11 ट्रांसफार्मर उतार कर जब्त किए हैं. विद्युत निगम द्वारा अचानक की गई, कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. डिस्कॉम के एईएन पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया राज्य सरकार के निर्देश में डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिन उपभोक्ताओं ने विद्युत निगम की राशि जमा नहीं कराई है, उनके ट्रांसफार्मर जब्त किए जा रहे हैं.

नोटिस के बाद भी नहीं जमा करवाएं पैसे

बुधवार को उपखंड क्षेत्र के परौआ गांव में विद्युत निगम की टीम ने कार्रवाई की है. 11 अवैध ट्रांसफार्मर उतार कर जब्त किए हैं. उन्होंने बताया ग्रामीण पर गत 15 साल से निगम की 75 लाख की राशि बकाया चल रही थी. निगम की राशि को जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस भी जारी किए थे. लेकिन ग्रामीणों ने विद्युत निगम की राशि को जमा नहीं कराया. बुधवार को डिस्कॉम के तमाम कर्मचारियों को लेकर कार्रवाई की है. चौधरी ने बताया डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ निगम का अभियान लगातार जारी रहेगा.

Advertisement

चार ट्रांसफार्मर ग्रामीण लेकर भागे

एईएन पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया परौआ गांव में अचानक की गई, कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सड़क के आसपास लगे ट्रांसफार्मर को विद्युत निगम की टीम उतारने की कवायद कर रही थी. कार्रवाई की भनक लगने के बाद करीब चार ट्रांसफार्मर को ग्रामीण उतार कर ले गए हैं, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान के 5000 गांव होंगे 'गरीब मुक्त', 300 करोड़ का प्रावधान... BPL परिवार को मिलेंगे 1 लाख रुपये

Advertisement