धौलपुर में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के धौलपुर जिले में DST टीम और नदनपुर थाना पुलिस ने तिलउआ गांव के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए 1800 जिलेटिन की छड़ और 8 बंडल लाल बत्ती विस्फोटक बरामद किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धौलपुर में बम बरामद

Rajasthan News: राजस्थान में विस्फोटक की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. धौलपुर जिले की DST टीम और नदनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर के इनपुट पर थाना इलाके में तिलउआ गांव के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फोर व्हीलर गाड़ी और 2 बाइक से भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी विस्फोटक सामग्री को खनन क्षेत्र में विस्फोट करने के लिए ले जा रहे थे.

अवैध विस्फोटक होने की मिली सूचना

DST टीम प्रभारी दीनदयाल शर्मा ने बताया कि DST टीम के कांस्टेबलों को तिलउआ गांव के आसपास अवैध विस्फोटक होने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर नादनपुर पुलिस को साथ लेकर अलग-अलग टीमों ने 3 जगह पर कार्रवाई कर 2 बाइक और एक बंद बॉडी पिकअप को जब्त किया हैं.

पिकअप गाड़ी के साथ दोनों बाइकों पर पुलिस को भारी मात्रा में विस्फोटक मिला हैं. जिसमें 1800 गुल्ला जिलेटिन की छड़ और 4 कार्टून में 8 बंडल लाल बत्ती विस्फोटक मिला हैं.

विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से तीन आरोपी संदीप शर्मा, पिंटू शर्मा और रामसेवक को गिरफ्तार किया हैं. तीनों आरोपी बाइक और पिकअप गाड़ी से अवैध खनन के लिए विस्फोटक लेकर जा रहे थे. जिनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं. पुलिस ने अवैध विस्फोटक का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

Advertisement

खनन क्षेत्र में करते हैं विस्फोट

खनन माफिया पत्थर की खदानों में पत्थर को निकालने के लिए विस्फोटक सामग्री का उपयोग करते हैं. खनन माफियाओं द्वारा पत्थर की खदानों में विस्फोटक सामग्री को बिछाया जाता है. एक साथ विस्फोट कर पत्थर की निकासी करते हैं. खनन माफियाओं का यह धंधा विगत लंबे समय से खदानों में पनप रहा है. समय-समय पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन खनन माफिया हर बार पुलिस को चकमा देकर अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- जयपुर में सिनेमा का महाकुंभ, 17वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू, 48 देशों में बनी 240 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

Advertisement
Topics mentioned in this article