धौलपुर में ट्रक चलाने गया था पति, 3 बच्चों को बेसहारा छोड़ पत्नी ने इस कारण लगा ली फांसी

Rajasthan News: राजस्थान में ट्रक चलाने घर से पति निकला, उसके बाद तीन बच्चों को बेसहारा छोड़कर पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Suicide case: धौलपुर में तीन बच्चों की मां ने अपनी साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.  कोतवाली थाना इलाके में गंगाबाई बगीची मोहल्ले स्थित 28 साल की विवाहिता ने यह फैसला पारिवारिक कलह की के चलते लिया है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवा दिया है. मृतका के मायके पक्ष को पुलिस ने अवगत करा दिया है, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

साड़ी से लगाया फासी का फंदा

मामले को लेकर मृतका 28 वर्षीय पूनम के पति श्री कृष्ण ने बताया वर्ष 2017 में उसकी शादी हुई थी, मृतका पर तीन बच्चे हैं. पति ने बताया वह ट्रक गाड़ी की ड्राइविंग करता है. मंगलवार को ट्रक चलाने के लिए चला गया था. इसी दौरान रात में कमरे के अंदर साड़ी से पूनम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. घटना से स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है. घटना स्थल से पुलिस ने साक्ष्य और नमूने भी जुटाए हैं. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया. मायके पक्ष को पुलिस ने घटना से अवगत करा दिया है.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी हरि नारायण ने बताया प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक गृह क्लेश का बताया जा रहा है. जिसके चलते विवाहिता ने आत्महत्या की है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: "स्कूल में अश्लील हरकत करने वाले टीचर को कोऑर्डिनेटर बनाना चाहते हैं शिक्षा मंत्री', डोटासरा ने सदन में उठाया मुद्दा

Advertisement