Rajasthan: रोडवेज बस में बार-बार चेकिंग के बाद भी नहीं माना कंडक्टर, आधे यात्रियों को करा दी बेटिकट यात्रा

रोडवेज डिपो का कंडक्‍टर 44 सवारियों को ब‍िना टिकट ले गया. 4 अलग-अलग पॉइंट पर चेकिंग हुई और हर बार बेटिकट यात्री पकड़े गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान रोडवेज बस. (फाइल फोटो)

धौलपुर रोडवेज डिपो की एक बस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस बस के कंडक्टर संदीप ने रोडवेज बस में 44 यात्रियों को बिना टिकट जयपुर तक पहुंचा दिया.  इस दौरान बस की 4 अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग हुई, फिर भी संबंधित कंडक्टर को नहीं हटाया गया. धौलपुर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक जगजीत सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर से जयपुर जा रही थी बस  

दरअसल, मंगलवार सुबह धौलपुर डिपो से जयपुर के लिए एक रोडवेज बस रवाना हुई थी.  बस में तैनात कंडक्टर संदीप यात्रियों को सफर करवा रहा था.  सबसे पहले धौलपुर डिपो क्षेत्र में ही बस की चेकिंग की गई, जिसमें चार यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए. 

उड़न दस्‍ते ने बस में चे‍क‍िंग की 

इसके बाद भरतपुर क्षेत्र में उड़न दस्ते द्वारा चेकिंग की गई, जिसमें छह यात्री बिना टिकट मिले.  फिर दौसा के पास फ्लाइंग टीम ने बस की तीसरी बार जांच की, जहां 24 यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे.  इसके बावजूद कंडक्टर को नहीं बदला गया और बस को जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया. 

स‍िंंधी कैंप में 10 यात्री ब‍िना ट‍िकट म‍िले 

जब बस जयपुर के सिंधी कैंप पहुंची, तो वहां चौथी बार जांच हुई, जिसमें दस यात्री बिना टिकट पकड़े गए.  हैरानी की बात यह है कि चार बार चेकिंग के बावजूद 44 बिना टिकट यात्रियों को लेकर बस जयपुर तक पहुंच गई और फिर भी कंडक्टर को ड्यूटी से नहीं हटाया गया.  इस घटना ने रोडवेज की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अजमेर के होटल में लगी आग, ख‍िड़की से कूदे जायरीन; 4 लोगों की मौत