Dholpur: धौलपुर में बाइक सवार 3 युवकों पर टूट पड़े बदमाश, सड़क पर घेरकर पीटा और फिर की फायरिंग

Rajasthan News: मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि जब तीनों बाइक से जा रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने अचानक हमला बोल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तीनों घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

Dholpur Crime: धौलपुर में बाइक सवार तीन युवकों को घेर कर फायरिंग की गई. इस दौरान एक युवक को गोली लगी, जबकि 2 को लाठी-डंडों से घायल किया और जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है. मामला कंचनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बाड़ी बाईपास पर घटना को अंजाम दिया गया. तीनों बुरी तरह से घायल हो गए, उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल युवकों की पहचान सूखे का पूरा निवासी रामविलास, कुआं खेड़ा निवासी शैलू और जसवंत सिंह के रूप में हुई. 

जमीन विवाद का है मामला

हमले में जसवंत को गोली लगी है, जबकि रामविलास और शैलू के चेहरे व शरीर पर चोटें आई हैं. घायल रामनिवास ने बताया कि उनका कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते तीनों को निशाना बनाया गया. जब वे तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने अचानक हमला बोल दिया. हमलावरों ने बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और फायरिंग भी की.

पहले भी हो चुका है विवाद

घटना की सूचना मिलते ही कंचनपुर थाना प्रभारी रामकिशन यादव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और घायलों के बयान दर्ज किए. थाना प्रभारी यादव ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. 

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. हमला करने वाले आरोपी नामजद हैं. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मौत के 37 दिन बाद सऊदी अरब से बालोतरा पहुंचा रमेश का शव, राजस्थान हाईकोर्ट को देना पड़ा था दखल