Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म की कोशिश करने वाले RAC जवान पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है. अब नगर परिषद ने RAC जवान के मकान को बिना कंवर्जन बताते हुए निर्माण को तोड़े जाने का नोटिस चिपकाया है. अगर आरोपी खुद मकान को नहीं तोड़ता है, तो नगर परिषद बुलडोजर चलवाकर मकान को ध्वस्त कर देगा.
घर बुलाकर की थी अश्लील हरकत
दरअसल, धौलपुर पोखर कॉलोनी में बर्खास्त आरएसी के जवान रामभरोस उर्फ राजेंद्र सिसोदिया ने 16 साल की एक लड़की को नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाया. घर में बंद कर आरोपी ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. नाबालिग की चीख पुकार सुनकर कॉलोनी के लोग आरोपी के घर पर पहुंच गए. कॉलोनी के लोगों ने आरोपी के चंगुल से नाबालिग को मुक्त करा लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया.
बर्खास्त RAC जवान पर घोषित 10 हजार का इनाम
उस समय पर इस घटना ने काफी तूल पकड़ा था. कॉलोनी के लोगों ने आरोपी के परिजनों के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद आरोपी बर्खास्त आरएसी जवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10000 का इनाम घोषित किया. आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीम संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है. अब नगर परिषद प्रशासन द्वारा बर्खास्त आरएसी जवान के मकान को बिना कन्वर्जन का बताते हुए खुद ध्वस्त करने का नोटिस चस्पा किया गया है.
तीन दिन का दिया था समय
जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर को जारी नोटिस में राजस्थान नगर परिषद् अधिनियम 2009 की धारा 182, 194 और 245 का जिक्र है. परिषद ने आरोपी को तीन दिन में खुद निर्माण ध्वस्त करने और स्वामित्व, भू-उपयोग परिवर्तन या निर्माण स्वीकृति संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. जवाब न मिलने पर परिषद ने चेतावनी दी कि वह अपने स्तर पर निर्माण को ध्वस्त करेगी और इसका खर्च आरोपी से वसूला जाएगा.
'गहलोत साहब अपने पेपर देख लीजिए' अरावली के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम