यूपी के हरदोई निवासी 3 लोगों की सड़क हादसे में राजस्थान में मौत, कैलादेवी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

Dholpur Road Accident: धौलपुर में एक बच्चे समेत 4 लोग कैला देवी का दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान वह हादसे की चपेट में आ गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
meta AI (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Accident News: धौलपुर में रविवार शाम को बाड़ी सदर थाना इलाके में एनएच 11 बी स्थित सुनीपुर गांव के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया. जहां कैला देवी दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार 4 लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक बालक समेत तीन की मौत हो गई. एक घायल को नाजुक स्थिति में बाड़ी सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले निवासी तीन व्यक्ति और एक बालक बाइक पर सवार होकर कैला देवी दर्शन करने गए थे. लौटते समय एनएच 11 बी पर सुनिपुर गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. अज्ञात वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से सभी को बाड़ी सरकारी अस्पताल ले आई. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर 45 वर्षीय रामनिवास पुत्र विजय बहादुर कुशवाहा निवासी हरदोई, 10 वर्षीय अनीश पुत्र राजेश निवासी हरदोई एवं 18 वर्षीय छोटू पुत्र राम गिलावन को मृत घोषित कर दिया.

मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के निवासी

वहीं घायल 26 वर्षीय हरीराम पुत्र रामदास निवासी हरदोई की गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया तीनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है. सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया मृतक एवं घायल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के निवासी हैं. आगरा शहर में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे. रविवार को कैला देवी दर्शन करने के लिए एक बाइक पर सवार होकर गए थे. लौटते समय हादसे का शिकार हो गए.

Advertisement

उन्होंने बताया अज्ञात वाहन की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. हाईवे एवं सरमथुरा कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कानून कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की ऐसी चमत्कारी देवी, जहां खूंखार डाकू भी नवाते थे अपना शीश, जानें पूरा सच

Advertisement
Topics mentioned in this article