Dholpur: हॉस्टल की जमीन को लेकर खूनी जंग, फायरिंग के बाद चले पत्थर, वीडियो वायरल होने के बाद दहशत

Crime News: इस वीडियो में एक युवक फायरिंग करता दिख रहा है. वहीं, उसके साथ मौजूद कुछ अन्य युवक पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फायरिंग करता शख्स और घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़

धौलपुर जिले में त्यागी छात्रावास पर पथराव और फायरिंग की सनसनीखेज घटना हुई. निहालगंज इलाके में फायरिंग के बाद एक युवक भी घायल हुआ है, जबकि हमलावर फरार है. जानकारी के मुताबिक, त्यागी छात्रावास परिसर में निर्माण कार्य के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था. इसी के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मामला फायरिंग तक पहुंच गया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इलाके में दहशत 

वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ में हथियार है, जिससे वह फायरिंग करता नजर आ रहा है. वहीं, उसके साथ मौजूद कुछ अन्य युवक पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और हालात को नियंत्रित किया. 

लंबे समय से जारी है टकराव

पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को डिटेन भी किया है. बताया जा रहा है कि त्यागी छात्रावास पर हुई फायरिंग के पीछे दो गुटों में लंबे समय से जारी टकराव है. इसी के चलते, दिनेश त्यागी और विनोद त्यागी पक्ष में जमीन के मालिकाना हक को लेकर खूनी संघर्ष हुआ.  फिलहाल इस मामले में हमलावर फरार हैं.

निहालगंज थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया, "ओडेला रोड स्थित जमीन के स्वामित्व को लेकर पहले भी विवाद हुआ था. संबंधित जमीन त्यागी छात्रावास के नाम दर्ज है. इस पर दोनों पक्ष छात्रावास पर मालिकाना हक जता रहे हैं. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement

घायल का मेडिकल टेस्ट हुआ

घायल युवक की पहचान का नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है और मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कैसा था साध्वी प्रेम बाईसा और उनके पिता का रिश्ता? मामा ने बताई वायरल वीडियो की भी हकीकत

Advertisement