क्या रणथम्भौर में टाइगर को लोगों ने कुल्हाड़ियों से मारा ? 3 दिन पहले किया था युवक का शिकार 

वन विभाग के मुताबिक, बाघ टी-86 चिरिवा बाघिन लाडली टी-8 और बाघ-34 का बेटा है‌. इसकी उम्र लगभग 14 साल है. टेरेटरी फाइट के चलते टी-86 ने नॉन टूरिज्म इलाके में अपनी टेरेटरी बना ली थी. सूत्रों के मुताबिक, संभवत किसान भरतलाल की मौत के बाद ग्रामीणों ने बाघ को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tiger Death In Ranthambore: सवाई माधोपुर के रणथंभौर में टाइगर- 86 मौत की मौत हो चुकी है. रविवार को बाघ का एक वीडियो वायरल हुआ था. बाघ उलियाना गांव के पास मृत पाया गया था. यह भी कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले उलियाना गाँव में बाघ ने एक युवक भरतलाल का शिकार किया था.  जिसके बाद लोगों ने बाघ की हत्या कर दी है. हालांकि यह तस्वीर आज पोस्टमार्टम के बाद ही साफ़ हो पाएगी। जबकि अभी यह भी साफ नहीं है कि यह वही बाघ है जिसने युवक का शिकार किया था.  

युवक पर हमले के अगले दिन टाइगर 86 की मौत

दरअसल, शनिवार की शाम को रणथंभौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव निवासी भरत लाल मीणा पर टाइगर ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. हमले में युवक की मौत के अगले ही दिन रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर 86 की मौत से जुड़ा वीडियो और तस्वीरे सामने आई थीं. टाइगर के शरीर पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं. 

बाघ के शरीर पर चोट के निशान 

वन विभाग के मुताबिक, बाघ टी-86 चिरिवा बाघिन लाडली टी-8 और बाघ-34 का बेटा है‌. इसकी उम्र लगभग 14 साल है. टेरेटरी फाइट के चलते टी-86 ने नॉन टूरिज्म इलाके में अपनी टेरेटरी बना ली थी. सूत्रों के मुताबिक, संभवत किसान भरतलाल की मौत के बाद ग्रामीणों ने बाघ को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है. 

हमले के बाद युवक के शव के पास बैठा रहा बाघ

बता दें कि शनिवार की शाम को उलियाना गांव के पास अपने खेत में भरत लाल मीणा बकरी चरा रहा था. तभी अचानक से टाइगर ने उस पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद टाइगर काफी देर तक भरत लाल मीणा के शव के पास बैठा रहा. ग्रामीण सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे टाइगर को भगाया और ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लिया. बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - बेनीवाल की भावुक अपील, बोले- अगर खींवसर में RLP हार गई तो मेरा 20 साल का संघर्ष बर्बाद हो जाएगा