विज्ञापन

डीडवाना के लिछमा और आदिल को मिलेगा पीएम मोदी से मुलाकात का मौका, राजस्थान से सिर्फ इन 2 का हुआ चयन

PM Narendra Modi: दोनों विद्यार्थी अगले महीने 5 से 14 जनवरी तक गांधीनगर (गुजरात) में एक लर्निंग कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां छात्र-छात्राओं से पीएम मोदी से मिलेंगे.

डीडवाना के लिछमा और आदिल को मिलेगा पीएम मोदी से मुलाकात का मौका, राजस्थान से सिर्फ इन 2 का हुआ चयन

Didwana News: डीडवाना जिले में कुचामन सिटी के लिछमा और आदिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का मौका मिलेगा. पूरे राजस्थान से सिर्फ इन 2 विद्यार्थियों का ही चयन हुआ. भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय प्रेरणा छात्र के रूप में चयन हुआ. सरकारी स्कूल के ये 2 होनहार विद्यार्थी आगामी 12 जनवरी को पीएम मोदी से मिलेंगे. पीएमश्री राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लिछमा और शिवदानपुरा गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र आदिल शेख का चयन हुआ.

आदिल शेख ने मदरसे से ली है शिक्षा

कुचामन के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अधिकारी जगदीश राय और प्रिंसिपल मंजू चौधरी समेत ब्लॉक के शिक्षकों ने दोनों विद्यार्थियों का सम्मान किया. सीबीईओ जगदीश राय के मुताबिक, कुचामन क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश में चयनित दोनों विद्यार्थी ब्लॉक के सरकारी स्कूल के हैं. मंजू चौधरी ने बताया कि आदिल शेख ने शुरुआती शिक्षा मदरसे से ली है. मदरसे के छात्र आदिल ने अपनी प्रतिभा के दम पर कामयाबी का परचम लहराया है. 

गुजरात के गांधीनगर में होगा कार्यक्रम

वहीं, दोनों विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की बात करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि वह बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब वे प्रधानमंत्री से मिलेंगे. शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनों विद्यार्थी अगले महीने 5 से 14 जनवरी तक गांधीनगर (गुजरात) में होने वाले आयोजित 'अनुभवात्मक शिक्षा का विद्यालय' इमर्जिंग व लर्निंग कार्यक्रम में भाग लेंगे. मेहसाणा जिले में स्थित वडनगर स्कूल के विशेषज्ञों का 7 दिन तक सत्र होगा. स्वाभिमान और विनय, शौर्य और साहस, परिश्रम और समर्पण, करुणा और सेवा, विविधता और एकता, सत्य निष्ठा व सुचिता, नवाचार और जिज्ञासा श्रद्धा, विश्वास, स्वतंत्रता और कर्तव्य जैसे विषयों पर नवाचार युक्त शिक् पर मंथन होगी. कार्यक्रम के अंतिम दिन छात्र- छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलकर संवाद करेंगे.

यह भी पढ़ेंः बीकानेर की भुजिया हो या जालोर का ग्रेनाइट, अब ग्लोबल मार्केट में होगी पहुंच, जानें सरकार का प्लान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close