विज्ञापन

बीकानेर की भुजिया हो या जालोर का ग्रेनाइट, अब ग्लोबल मार्केट में होगी पहुंच, जानिए राजस्थान सरकार का एक्शन प्लान

Rising Rajasthan Investment Summit: 'एक जिला-एक उत्पाद (ODOP)' की थीम के तहत हर जिले को एक संभावित निर्यात केन्द्र के रूप में बदलने की कोशिश की जाएगी.

बीकानेर की भुजिया हो या जालोर का ग्रेनाइट, अब ग्लोबल मार्केट में होगी पहुंच, जानिए राजस्थान सरकार का एक्शन प्लान

One District One Product: राजस्थान के व्यंजनों का स्वाद हो, यहां का पर्यटन हो या प्रदेशभर में तैयार होने वाले विभिन्न उत्पाद. राजस्थान कई वजह से दुनियाभर में पहचान बना चुका है. प्रदेश के प्रॉडक्ट को अंतरर्राष्ट्रीय बाजार मुहैया कराने के लिए राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान के तहत पॉलिसी जारी की है. 'एक जिला-एक उत्पाद (ODOP)' की थीम के तहत हर जिले को एक संभावित निर्यात केन्द्र के रूप में बदलने की कोशिश की जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बीकानेर की भुजिया, दौसा की दरी, गंगापुर का खीरमोहन, झालावाड़ का संतरा, साथ ही राजस्थान का मार्बल-ग्रेनाइट काफी पसंद किया जाता है. जबकि भरतपुर शहद उत्पादन के हब के तौर पर और जालोर 'ग्रेनाइट सिटी' के नाम से जाता है. अब नई नीति के तहत इन्हें बढ़ावा देने के लिए टास्क फोर्स भी गठित होगी.

स्टेट लेवल पर बनेगी रिव्यू कमेटी

इसके लिए एक स्टेट लेवल रिव्यू कमेटी भी गठित होगी, जो एमएसएमई के नए प्रोजेक्ट की लागत को वेरीफाई करेगी और मंच मुहैया कराएगी. नए एंटरप्राइजेज क्रिएशन के लिए प्रोजेक्ट लागत की 25 प्रतिशत राशि यानी 15 लाख रुपए तक सब्सिडी देय होगी. वहीं, माइक्रो एंड स्माल यूनिट एससी-एसटी के लिए 35 साल की आयु पर पांच लाख का अतिरिक्त सब्सिडी देय होगी. 

मेले-प्रदर्शनी में मिलेगा सहयोग

इस नीति के तहत अगर कारोबारी जिले के किसी उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मेले व प्रदर्शनी में डिस्प्ले करता है तो इसके लिए न्यूनतम 50 हजार या स्टॉल का 75 प्रतिशत किराया सरकार की ओर से दिया जाएगा. यह एक वित्तीय वर्ष में 3 बार दिया जाएगा. इसके अलावा फेयर में जाने के लिए दो व्यक्तियों का किराया भी दिया जाएगा. इसी तरह फेयर व प्रदर्शनी आयोजित करने पर स्टॉल के किराए के लिए दो लाख या 75 प्रतिशत राशि दी जाएगी. एक साल में यह एक बार ही देय होगी.

युवा एंटरप्रेन्योर मार्बल-ग्रेनाइट की कलाकृति करेंगे भेंट

वहीं, उदयपुर के तीन युवा एंटरप्रेन्योर जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान में भाग लेंगे. इसमें युवा उद्यमी मनीष कोठारी, राज चंपावत और कौशल कोठारी भी इसमें हिस्सा लेंगे. एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत उदयपुर के मार्बल और ग्रेनाइट पर उत्कीर्ण कलाकृतियों के माध्यम से हस्तशिल्प के विकास पर व्यापार जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. इस दौरान विभिन्न डेलिगेट्स को उदयपुर की मार्बल एवं ग्रेनाइट की कलाकृतियां भी भेंट करेंगे.

यहां जानिए पूरी नीति के बारे में

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close