Rajasthan: छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास, आरोप- पुलिस में नहीं हो रही थी सुनवाई

Crime News: 29 जुलाई की रात को दलित परिवार के घर पर हमला हुआ था. उस रात कुछ दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों और महिलाओं के साथ मारपीट की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Didwana Suicide case: डीडवाना में छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने सुसाइड का प्रयास किया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चार दिन तक थाने का चक्कर लगाती रही, लेकिन न्याय नहीं मिला. इससे परेशान होकर किशोरी फंदे पर लटक गई. परिजनों की नजर पड़ी तो उसे तुरंत फंदे से नीचे उतारकर बांगड़ जिला अस्पताल ले गए. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सीकर रेफर कर दिया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. 

परिवार पर कर दिया था हमला 

दरअसल, 29 जुलाई की रात को दंबगों ने दलित परिवार के घर पर हमला कर दिया था. घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की थी. महिलाओं और बच्चियों तक को नहीं छोड़ा. एक बच्ची से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है. मामले में पीड़िता परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी.  

आरोपी लगातार दे रहे हैं धमकियां

आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं. पीड़ित महिला ने पुलिस थाना और एसपी कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसी बीच मारपीट और छेड़छाड़ से आहत होकर लड़की ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.

दोषी को बख्शा नहीं जाएगा- पुलिस

पुलिस पर आरोप है कि रिपोर्ट के बावजूद पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई नहीं कर रही और पीड़ित परिवार पर ही समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक धरम पूनिया का कहना है कि इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आज इसी प्रकरण में छेड़छाड़ का एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पुल‍िसकर्म‍ियों ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का क‍िया प्रयास; ग्रामीणों ने क‍िया हंगामा

Topics mentioned in this article