Didwana: प्रिंसिपल के नोटिस देने की बात पर भड़के AAO, स्कूल के कमरे में पेट्रोल डालकर खुद को लगा ली आग

Rajasthan News: डीडवाना जिले के मकराना में एक सरकारी स्कूल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Didwana News
NDTV

Didwana News: राजस्थान में डीडवाना जिले के मकराना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. विद्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय रामअवतार शर्मा ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें गंभीर हालत में अजमेर रेफर किया गया है.

प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचे थे स्कूल

आज सुबह रामअवतार शर्मा प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर विद्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। विद्यालय के एक कमरे में उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली.इस दौरान विद्यालय में साफ-सफाई कर रही एक महिला कर्मी ने उन्हें आग से झुलसते हुए देखा और तुरंत मदद के लिए चिल्लाई। आस-पास के लोगों ने दौड़कर आग बुझाई और रामअवतार को तुरंत मकराना के उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया.उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अजमेर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि वे लगभग 60 प्रतिशत तक झुलस गए हैं.

प्रधानाचार्य के नोटिस की बात आई सामने

घटना की सूचना मिलते ही मकराना थाने के एएसआई अयूब खान अस्पताल पहुंचे और रामअवतार शर्मा के पर्चा बयान लिए. अपने बयान में पीड़ित रामअवतार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें नोटिस देने की बात कही थी, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे. इसी परेशानी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है

परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही रामअवतार शर्मा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. यह घटना विद्यालय परिसर और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई बयान और परिस्थितियों के आधार पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सांवलिया सेठ के बाद मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं से बदसलूकी का वीडियो आया सामने, सुरक्षा गार्डों ने बरसाई लाठियां

Advertisement
Topics mentioned in this article