Rajasthan: 20 किमी के दायरे में आने वालों का टोल माफ, प्रशासन से बातचीत पर स्थानीय लोगों को धरना खत्म

टोल में छूट को लेकर चल रहे स्थानीय लोगों के धरने को कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और माकपा ने भी समर्थन दिया. धरने में आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रशासन से सहमति के बाद स्थानीय लोगों को धरना खत्म

Rajasthan Toll Plaza: राजस्थान के डीडवाना जिले की मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों में 6 टोल प्लाजा को लेकर दो दिनों से जारी धरना प्रदर्शन मंगलवार को आखिरकार समाप्त हो गया है. प्रशासन और टोल प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में सहमति बनने के बाद स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन खत्म करने पर राजी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, टोल बूथ के 20 किलोमीटर की परिधि में प्राइवेट वाहनों का वाहनों का टोल माफ रहेगा. यह छूट केवल निजी वाहनों को मिलेगी.

दो दिन से धरने पर थे स्थानीय लोग

दरअसल डीडवाना के मंगलाना टोल पर बीते दो दिनों से दर्जनों गांवों के लोगों द्वारा धरना दिया जा रहा था. मंगलाना टोल प्लाजा पर धरने का नेतृत्व मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत औऱ परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया कर रहे थे. इन लोगों की मांग थी कि दो विधानसभा क्षेत्रों के कुल 6 टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को छूट दी जाए. 

इस धरने को कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और माकपा ने भी समर्थन दिया. धरने में आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. टोल पर स्थानीय लोगों के धरने के बाद मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत की अध्यक्षता में टोल प्रबंधन और प्रशासन की मीटिंग हुई.

20 किमी के दायरे के लोगों को टोल में छूट

टोल प्रबंधन और प्रशासन के बीच टोल बूथ के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों के निजी वाहनों को टो से छूट दिए जाने पर सहमति बनी, जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता धरने पर पहुंचे और विधायकों की मौजूदगी में इसकी घोषणा की.

Advertisement

जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने बताया कि स्टेट हाईवे पर नए टोल स्टार्ट हुए हैं. स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों की मांग थी कि प्राइवेट वाहनों को जो छूट दूसरे टोल पर मिलती है. वहीं छूट यहां के भी टोल पर मिलनी चाहिए. इसके बाद स्टेट हाईवे के एडिशनल चीफ इंजीयिर समेत अन्य अधिकारियों से बात की है, जिस पर वे सहमत हुए हैं. 

स्थानीय ग्रामीणों को टोल में छूट की घोषणा के बाद विधायक जाकिर हुसैन गैसावत व रामनिवास गावड़िया ने धरना समाप्त करने की घोषणा की. प्रशासन की घोषणा के बाद अब मंगलाना व किनसरिया में हाल ही में शुरू किए गए टोल बूथ के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों के निजी वाहनों को अब टोल नहीं चुकाना होगा.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: टोल पर खाया खाना, हाईवे पर व‍िधायकों ने लगाया ब‍िस्‍तर; लोगों संग गुजारी रात

जब सचिन पायलट पर NSUI के प्रदर्शन में चला वाटर कैनन - देखिए Video और तस्वीरें

RAS अफसर को गोलियों से क्यों भूना, RAC जवान ने बताया; लेबर इंस्पेक्टर से अवैध संबंध पर लड़की का बड़ा खुलासा