Didwana Road accident: राजस्थान राडवेज की बस हादसे का शिकार, बोलेरो के उड़े परखच्चे; 3 महिलाएं समेत 4 की मौत

Didwana Road accident: जसवंतगढ़ के पास राजस्थान रोड़वेज की बस और बोलेरो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Roadways Bus accident: बीती रात राजसमंद में हादसे के बाद आज सुबह डीडवाना में भी रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. डीडवाना के जसवंतगढ़ के पास रोड़वेज बस और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 3 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक चूरू के राजलदेसर और मौमासर के बताए जा रहे हैं. मृतकों के शवों को लाडनूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

बोलेरो में फंस गए मृतकों के शव

इस भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार व्यक्ति गंभीर घायल है और बस यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई है. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मृतकों के शव उसमें फंस गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों व घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. घायलों को लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. 

पुष्कर जा रहे थे सभी सदस्य

जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. सभी सदस्य आज बोलेरो में सवार होकर पुष्कर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में गौवंश आ गया और गाड़ी की टक्कर सीकर डिपो की बस से हो गई.

बारिश से बढ़ी परेशानी

पुलिस मौके पर राहत-बचाव में जुट गई, लेकिन तेज बारिश के कारण बचाव कार्य में भारी परेशानी उठानी पड़ी. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन महिलाओं व एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजसमंद में रोडवेज बस और मिनी ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 2 लोगों की मौत; 8 घायल