सांवलिया सेठ तक सीकर से सीधी बस सेवा शुरू; नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़ के श्रद्धालुओं को भी फायदा

Sanwalia Seth Rajasthan: सीकर रोडवेज़ ने सांवलिया सेठ मंदिर के लिए 1 अगस्त से सीधी बस सेवा शुरू की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांवलिया सेठ के लिए यह सीकर से सीधी बस सेवा होगी

Sikar News: चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ के प्रसिद्ध मंदिर में राजस्थान के हर जिले से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे श्रद्धालु बिना किसी तकलीफ़ के आराम से मंदिर पहुंच सकें इसके लिए राजस्थान सरकार अक्सर प्रयास करती रहती है. इसी को ध्यान में रखकर अब राजस्थान रोडवेज़ ने सीकर से सांवलिया सेठ धाम के लिए एक सीधी बस सेवा शुरू की है. यह बस नागौर, कुचामन, अजमेर, भीलवाड़ा और कुचामन होती हुई भक्तों को सांवलिया सेठ मंदिर तक ले जाएगी.

बस का टाइमटेबल

सीकर से सांवलिया सेठ मंदिर के लिए बस सेवा शुक्रवा से शुरू की गई है. र, 1 अगस्तसीकर से यह बस हर दिन सुबह 6:30 बजे चलेगी. यह बस 11 घंटे की यात्रा कर शाम 5:30 बजे सांवलिया सेठ धाम पहुंच जाएगी. वापसी में यह बस सुबह 6:15 बजे सांवलिया सेठ से चलेगी और शाम 5 बजे तक सीकर डिपो पहुंच जाएगी. 

इस बस सेवा से सीकर के अलावा रास्ते के अन्य शहरों - कुचामन, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़ - के लोगों को भी फ़ायदा होगा.

समय भी बचेगा और पैसा भी

सीकर रोडवेज़ के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमावत ने मीडिया को जानकारी दी है कि यह बस सेवा सांवलिया सेठ मंदिर आनेवाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में शुरू की गई है. इससे पहले भक्तों को अलग-अलग बसों को बदलते हुए यात्रा करनी पड़ती थी. लेकिन अब श्रद्धालु सीधे एक ही बस से सीकर से सांवलिया सेठ मंदिर तक जा सकेंगे. इससे उनका समय भी बचेगा और पैसे भी बचेंगे.

Advertisement

अधिकारी ने उम्मीद जताई कि इससे श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ेगा और वो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में सांवलिया सेठ जाने का मन बनाएंगे. इससे राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-: 

28 करोड़ कैश, 204 Kg चांदी और 1 किलो सोना, श्री सांवलिया सेठ के दरबार में आया रिकॉर्ड चढ़ावा

Advertisement

सांवलिया सेठ के भक्त ने मंदिर में चढ़ाई पिस्टल और गोली, हर तरफ हो रही 'अनोखी भेंट' की चर्चा

मन्नत पूरी हुई तो सांवलिया सेठ को दिया चांदी का पेट्रोल पंप, चर्चा का विषय बनी भक्त की अनोखी भेंट

Advertisement