दिव्‍यांग ड्राइवर ने ब्रि‍ज पर खड़ी की टैक्‍सी, नदी में लगा दी छलांग

सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने गोताखोरों को बुलाया. काफी देर ढूंढने के बाद नदी में लाश म‍िली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टैक्सी को पुल पर छोड़कर नदी में कूद गया ड्राइवर.

बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में दिव्यांग टैक्सी चालक ने टैक्सी को ब्रिज पर खड़ा कर नदी में छलांग लगा दी. घटना की सूचना मिलने के बाद गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दिव्यांग ड्राइवर को ढूंढ़ने के लिए नदी में उतरे. काफी देर तक ढूंढ़ने के बाद उसकी लाश मिली. 

मोबाइल और जूते पड़े मिले 

जानकारी के अनुसार, गुड़ामालानी थाना पुलिस को सूचना मिली. गुड़ामालानी से बागोड़ा-सायला जाने वाली रोड पर बने रतनपुरा ब्रिज के ऊपर थ्री व्हीलर टैक्सी चालू खड़ी है, और उसमें बैसाखी और मोबाइल सहित जूते पड़े हैं. इसके बाद गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो टैक्सी मेहलू निवासी दिव्यांग हनुमान राम की होना पता लगा.

लाश को मोर्चरी में किया शिफ्ट 

इसके बाद पुलिस ने परिजनों व स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाकर लूनी नदी में युवक को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर शव को बाहर निकाल कर गुड़ामालानी अस्पताल मोर्चरी में शिफ्ट किया है.

पुलिस सुसाइड का कारण पता लगा रही 

फिलहाल दिव्यांग टैक्सी चालक के नदी में कूद कर आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों से रिपोर्ट मिलने के बाद गुड़ामालानी थाना पुलिस चौक मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द करेगी. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो...", रणथम्भौर में अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त ट‍िप्‍पणी