दिवाली पर जयपुर में 20 से ज्यादा जगह पटाखों से आग, कोटा और जोधपुर में भी दौड़ती रही दमकल

जयपुरवासी शाम से ही आतिशबाजी के साथ दीवाली के रंग में डूब गए. लेकिन थोड़ी ही देर में शहर में दमकल की गाड़ियां भी दौड़ती नज़र आईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर में भदवासिया फ्रूट मंडी में पटाखों से भीषण आग लग गई
NDTV

राजस्थान में सोमवार, 20 अक्टूबर को रोशनी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. शाम लगभग 7 बजे के बाद से ही शहर दीयों की रोशनी से सज गए और वातावरण में पटाखों की आवाज़ सुनाई देने लगी. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ दीवाली पर पूजा के साथ जमकर आतिशबाज़ी का भी भरपूर आनंद लिया. लेकिन इस दौरान कई शहरों में दुर्घटनाएं भी हुईं. राजधानी जयपुर में पटाखों से आग लगने की लगभग दो दर्जन से ज्यादा घटनाएं हुईं. 

जयपुर में पटाखा फैक्ट्री में आग

जयपुरवासी शाम से ही आतिशबाजी के साथ दीवाली के रंग में डूब गए. लेकिन थोड़ी ही देर में शहर में दमकल की गाड़ियां भी दौड़ती नज़र आईं. जयपुर में देर रात तक आग लगने की कम-से-कम दो दर्जन घटनाएं होने की सूचना मिली. शहर के झोटवाड़ा में पटाखों की एक फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया.

जयपुर में पटाखा फैक्ट्री में आग
Photo Credit: NDTV

इसके अलावा शहर के कई और हिस्सों से आग लगने की सूचनाएं मिलीं और अग्निशमन विभाग के सीएफओ गौतम लाल के निर्देश में दमकल विभाग पूरी तरह अलर्ट रहा. तमाम फायर ऑफिसर और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भी मुआयना करते रहे. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल टीमें क्विक रेस्पॉन्स करते हुए मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया. अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ.

जयपुर के कई और हिस्सों में आग

जयपुर के इन हिस्सों में आग लगने की घटनाएं हुईं - वैशाली में आग, गांधी पथ मकान में आग, कांवटिया सर्किल में आग, बगरू वाले रास्ते पर दुकान में आग, बालाजी टावर के पास आग, प्रताप नगर में आग, विवेक विहार में खाली प्लॉट में आग, जय सिंह पुरा खोर में फैक्ट्री में आग, त्रिवेणी नगर में गैस सिलिंडर में आग, विद्याधर नगर में शॉपिंग सेंटर में आग, कालवाड़ में गैस सिलिंडर में आग, धर्म कांटा में गैस सिलिंडर ने आग, कालवाड़ में गैस पाइप लाइन में आग, मोरिंजा टावर में आग, वीकेआई इलाके में आग.

Advertisement

कोटा में आग लगने की आधा दर्जन घटनाएं हुईं
Photo Credit: NDTV

कोटा और जोधपुर में आग

जयपुर के अलावा कोटा और जोधपुर में भी आग लगने की घटनाएं हुईं. कोटा में अग्निशमन की दमकलें शाम से ही दौड़ती रहीं. कोटा में आगजनी की कम-से-कम आधा दर्जन घटनाएं हुईं. दमकलकर्मियों ने समय पर पहुचकर आग पर काबू पाया. शहर के दादाबाड़ी वसंत विहार में ख़ाली प्लॉट में आग लगी. कुन्हाड़ी में राधाकृष्ण मंदिर के पास पंचवटी में आग लगी.

कोटा के उद्योग नगर अफोर्डेबल आवासीय योजना के पास आग की सूचना पर दमकल दौड़ी और काबू किया. बालाजी नगर में एक मकान में आग लगी जिसे बुझाया गया. तलवंडी सेक्टर तीन में गैस लाइन में लगी आग को तुरंत काबू किया गया. कोटा के छावनी इलाके मे बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर दमकल पहुंची. जेल परिसर में एक पेड़ पर आग लगी जिसे काबू किया गया. अग्निशमन दस्ते की तत्परता से सभी जगहों पर आग को कंट्रोल किया गया.

Advertisement

जोधपुर में भदवासिया फ्रूट मंडी में आग लग गई. वहां पटाखे की चिंगारी से लगी आग ने कई दुकानों को चपेट में लिया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.

देखिए वीडियो:- 

Topics mentioned in this article