प्रदेश में दीपावली का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया, जगमगा उठी मरू भूमि

पिछले कुछ रातों से शहर के अधिकांश स्थानों पर आतिशबाजी से आसमान जगमगा रहा है. वहीं, शहर में भीड़ वाले इलाकों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर और भीड़ वाले इलाकों में त्योहारी सीजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
JAIPUR:

राजस्थान में दीपावली का त्योहार रविवार को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी के बाजारों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाए गया है और शनिवार देर रात तक नए कपड़े, मिठाइयां, पटाखे और अन्य सामान खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ रही.

शहर के चारदीवारी वाले बाजारों, जिनमें किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार और त्रिपोलिया बाजार और अन्य को त्योहार के लिए रोशनी के साथ खूबसूरती से सजाया गया है. बाजारों की रोशनी की सजावट को देखने के लिए रात के समय बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

पिछले कुछ रातों से शहर के अधिकांश स्थानों पर आतिशबाजी से आसमान जगमगा रहा है. वहीं, शहर में भीड़ वाले इलाकों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर और भीड़ वाले इलाकों में त्योहारी सीजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर के चारदीवारी वाले इलाकों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि चूंकि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Advertisement

नेता और विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी लोगों से त्योहार के उपलक्ष्य में मिलने में व्यस्त रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में गृहनगर जोधपुर का दौरा किया और रात में उनका जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.

जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने अपने जयपुर आवास पर लोगों से मुलाकात की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- चतुष्कोणीय हुआ सवाई माधोपुर सीट का मुकाबला, आशा के बाद अब आज़ाद भी मैदान में, किसका खेल बिगड़ेगा ?