Rajasthan: दिवाली की रात स्कूल में अंधेरा देख मंत्री दिलावर का चढ़ा पारा, BEO की लगाई क्लास, पूछा- दीये क्यों नहीं जले?

Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली की रात राज्य के शिक्षा मंत्री ने रात साढ़े दस बजे औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक स्कूल में दिवाली वाली रौनक गायब थी. यह देखकर मदन दिलावर बेहद नाराज हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिक्षा मंत्री के साथ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
NDTV

Madan Dilawar news:  राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस दिवाली की रात, 20 अक्टूबर को शहर के कई सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर सरकारी आदेशों के पालन और 'प्रकाश उत्सव' की तैयारियों का जायजा लिया. मंत्री ने देखा कि अधिकांश स्कूलों में दिवाली की जगमगाहट मौजूद थी, लेकिन एक विद्यालय में अंधेरा देखकर उन्होंने तुरंत अधिकारियों से जवाब तलब किया. 

एक स्कूल में अंधेरा, मंत्री ने किया सवाल

इन स्कूलों के दौरे के दौरान जब शिक्षा मंत्री ने डीसीएम इलाके के इंदिरा गांधी नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, तो वहां के हालात दूसरे स्कूलों से बिल्कुल अलग थे. स्कूल घुप्प अंधेरे में डूबा था, न तो वहां लाइटें लगी थीं और न ही दिवाली के दीये जल रहे थे.

घुप्प अंधेरे में डूबा था स्कूल
Photo Credit: NDTV

स्कूल घुप्प अंधेरे में देख चढ़ा मंत्री मदन दिलावर का पारा

यह नजारा देखकर मंत्री मदन दिलावर का पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने काफिले में साथ चल रहे शहर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से सीधे पूछा कि इस स्कूल में लाइटें क्यों नहीं लगी हैं? मंत्री के अचानक पूछे गए इस सवाल से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी स्तब्ध रह गए और चुप रहे.

रात 10:30 बजे शुरू हुआ निरीक्षण

बता दें कि  दिवाली रात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रात करीब 10:30 बजे अपने निवास रंगबाड़ी योजना से  स्कूलों में दिवाली की जगमगाहट को देखने के लिए रवाना हुए थे.  जहां उन्होंने सबसे पहले  छावनी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण किया. जहा प्रकाश की झालरें जगमगा रही थीं और साफ-सफाई व्यवस्था से विद्यालय परिसर सुंदर दिख रहा था. इसके बाद मंत्री नया नोहर स्थित विद्यालय और  देवली अरब के सरकारी स्कूल का दौरा किया. इन दोनों स्कूलों में भी शानदार प्रकाश व्यवस्था की गई थी. दोनों विद्यालयों के मुख्य द्वार पर अनेक छोटे-छोटे दीपक जल रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: 'जहां गहलोत जाते हैं, हार पीछे-पीछे जाती है', राजस्थान के पूर्व CM की बिहार चुनाव में एंट्री पर BJP नेता ने कसा तंज

Topics mentioned in this article