Balotra Accident: बालोतरा के सिणधरी उपखण्ड में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 4 दोस्तो की जिंदा जलने से मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह घायल है. देर रात मेगा हाईवे पर सड़ा गांव के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई. ट्रेलर के डीजल टैंक में आग लगने से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसे के बाद चारों युवकों के शव बुरी तरह जल गए, जिनकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है. गुड़ामालानी उपखण्ड के डाबढ गांव निवासी पांचों दोस्त सिणधरी किसी काम से आए थे और रात वापस घर लौटते हुए यह हादसा हो गया.
घायल की स्थिति भी नाजुक
कल (15 अक्टूबर) दीपावली का समान खरीदने सिणधरी आये थे. दीपावली की खरीददारी के बाद सभी देर रात को वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो सड़ा गांव के पास मेगा हाईवे पर सामने आ रहे ट्रेलर से टकरा गए. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छा गई. हादसे में घायल दिलीप सिंह का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है, जहां उसकी भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
अब डीएनए सैंपल से होगी शवों की पहचान
हादसे में शवों के बुरी तरह जलने से उनकी शिनाख्त नही हो पा रही है. ऐसे में जोधपुर से मेडिकल टीम बालोतरा आएगी और शवों के डीएनए सैंपल व परिजनों के सैंपल लेकर मृतकों की पहचान की जाएगी. अभी चारों मृतक मोहनसिंह, शम्भूसिंह, पांचाराम और प्रकाश के क्षत-विक्षित शवों को बालोतरा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
सिणधरी उपखण्ड मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की मांग
देर रात हुए हादसे के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा. हादसे के करीब एक घंटे बाद बालोतरा से दमकल मौके पर पहुची थी. लेकिन तब तक दोनों वाहन जलकर खाक हो गए. अब एक बार फिर से उपखंड मुख्यालय पर दमकल की मांग उठी है. 3 साल पहले सिणधरी के बाजार में आगजनी की घटना के बाद ग्रामीणों ने दुकानदारों व भामाशाहों से चंदा भी जमा किया था. मुहिम चलाकर एम्बुलेंस के लिए जमा की गई राशि पायला पंचायत समिति प्रधान के पास जमा है. लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर बस हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, पीएम मोदी पहले दे चुके हैं आर्थिक सहायता