विज्ञापन

भारत के बेस्ट टूरिस्ट विलेज 'देवमाली' पहुंची दीया कुमारी, गांव की महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन

Devmali Village: राजस्थान के देवमाली में पहुंचीं दीया कुमारी ने एक ग्रामीण के घर पहुंचकर चूल्हे के पास देशी भोजन करती हुई नजर आईं. 

भारत के बेस्ट टूरिस्ट विलेज 'देवमाली' पहुंची दीया कुमारी, गांव की महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन
चूल्हे के पास बैठकर भोजन करतीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी.

Diya Kumari Devmali Village Visit: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी प्रदेश के लोगों से बेहद आत्मीयता के साथ मिलती-जुलती नजर आ रही हैं. राजपरिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी दीया लोगों के साथ उनके नाते-रिश्तेदार जैसी मिल रही है. ऐसा ही एक नजारा शनिवार को उस समय देखने को मिला, जब दीया कुमारी भारत के बेस्ट टूरिस्ट विलेज देवमाली पहुंची थी. 

दरअसल दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा स्थित देवमाली गांव का दौरा किया. देवमाली को हाल ही केन्द्र सरकार ने बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है. मसूदा का देवमाली गांव अपनी सदियों पुरानी परंपराओं को जीवित रखने के लिए विश्व विख्यात है.

इस गांव के 500 से ज्यादा घरों में से किसी में भी पक्की छत नहीं है. यहां के लोग घरों में ताले नहीं लगाते, गांव का क्राइम का रिकॉर्ड भी शून्य है. इस गांव को लेकर ऐसी मान्यता है कि भगवान देवनारायण ने इस गांव को आशीर्वाद दिया था.

चूल्हे के पास बैठकर किया भोजन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज देवमाली गांव पहुंची, जहां महिलाओं ने परपंरागत गीतों के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ चूल्हे के पास बैठकर भोजन भी किया. उपमुख्यमंत्री ने गांव की पहाड़ी पर भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन भी किए.

Latest and Breaking News on NDTV

टावर न होने की बात सुनकर अधिकारी को दिए निर्देश

दिया कुमारी से स्थानीय विधायक ने मंदिर के लिए रोप-वे और ब्यावर से मसूदा तक फोरलेन सड़क की मांग की है, जिससे देवमाली आने वाले श्रृद्धालुओं को सुविधा मिल सके. उपमुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने मोबाइल टावर नहीं होने और कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं होने की बात कही, जिस पर उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को तुंरत दिशा निर्देश दिये.

पर्यटकों को देवमाली आने का दिया निमंत्रण 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देवमाली गांव हमारी सदियों पुरानी पंरपराओं को आज भी जीवित रखे हुए है. ऐसे में ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि इस गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास हो और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाए.

दिया कुमारी ने गांव के मुख्य चौराहे पर मौजूद 'आई लव देवमाली' के पास खड़े हो कर सभी पर्यटकों को देवमाली आने का निमंत्रण भी दिया.

ये भी पढ़ें- मिसालः नीतू किन्नर ने फिर करवाई 10 गरीब बेटियों की शादी, अभी तक 130 बेटियों का बसा चुकी हैं घर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close