विज्ञापन

बजट पर दिया कुमारी ने दिया जवाब, कहा- कांग्रेस ने कर्ज में डुबोया... बीजेपी उतारेगी, जूली बोले 'आप कर्ज लेकर घी पी रहे'

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट को लेकर सदन में जवाब दिया. दिया कुमारी ने बजट पर जवाब देते हुए विपक्ष पर कड़ा निशाना साधा.

बजट पर दिया कुमारी ने दिया जवाब, कहा- कांग्रेस ने कर्ज में डुबोया... बीजेपी उतारेगी, जूली बोले 'आप कर्ज लेकर घी पी रहे'

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा में पक्ष और विपक्ष का गतिरोध समाप्त होने के बाद सदन फिर से सुचारु रूप से शुरु हुआ. गतिरोध खत्म होते ही जहां नेता प्रतिपक्ष ने बजट पर अपनी बात रखी. वहीं वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी बजट को लेकर सदन में जवाब दिया. दिया कुमारी ने बजट पर जवाब देते हुए विपक्ष पर कड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का बजट पूरी तरह संतुलित और विकासोन्मुखी है. लेकिन विपक्ष केवल इस बजट को शब्दों के सहारे इसे खराब बताने की कोशिश कर रहे हैं.

विपक्ष ने बजट पर राजस्थान के कर्ज के मुद्दे को उठाया था. इस पर दिया कुमारी ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को कर्ज में डुबोया. लेकिन बीजेपी सरकार इस कर्ज को उतारेगी. वहीं इस पर टीकाराम जूली ने कहा कि आपकी सरकार कर्ज लेकर घी पीने का काम कर रही है.

दिया कुमारी ने रोजगार पर दिया जवाब

दिया कुमारी ने आंकड़ों की बात करते हुए राजस्थान में रोजगार को लेकर कहा कि सरकार ने एक साल में 59 हजार से ज्यादा नियुक्तियां दे चुकी है. हालांकि इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसमें यह बता दिया जाए कि इन नियुक्तियों में आपकी सरकार की विज्ञप्तियां कितनी है. लेकिन इसका जवाब नहीं दिया गया. वहीं दिया कुमारी ने इसके बाद कहा कि प्रदेस में 1 लाख 73 हजार भर्तियों की प्रक्रिया जारी है. दिया कुमारी ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने न बजट पढ़ा, न सुना, फिर भी निंदा कर रहे हैं. अगर आलोचना करनी है तो बजट को समझकर करें. ज्यादा कहते हैं थोड़ा समझते हैं. हकीकत कुछ और होती है, बयां कुछ और करते हैं.

उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय सामाजिक सुरक्षा पेंशन 3-4 महीने तक बकाया रहती थी. भाजपा सरकार ने आते ही जनवरी तक का भुगतान कर दिया. इसके अलावा सरपंचों और निकायों का आर्थिक बजट भी भाजपा सरकार को देना पड़ा.

दिया कुमारी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने भ्रष्टाचार, कुशासन और ध्रुवीकरण के चलते राजस्थान को कर्ज के तले दबा दिया. उन्होंने कहा हमारी डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस कर्ज को उतारने का कार्य करेगी.

वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार की सभी बजट घोषणाएं तय समय में पूरी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता देख रही है कि असल में कौन काम कर रहा है और झूठी घोषणाएं कौन कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- कृषि से लेकर शिक्षा तक सरकार खर्च नहीं कर पाई बजट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close