विज्ञापन

सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- कृषि से लेकर शिक्षा तक सरकार खर्च नहीं कर पाई बजट

Rajasthan Assembly Speech: बजट पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राइजिंग राजस्थान और राजस्व घाटे पर सवाल उठाए.

सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- कृषि से लेकर शिक्षा तक सरकार खर्च नहीं कर पाई बजट
टीकाराम जूली

Tikaram Julie's Question: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट चर्चा के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सदन में कहा कि पिछले 6 दिनों से बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष शामिल नहीं था और इसको लेकर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर मंत्रियों का दबाव था कि गतिरोध जारी रहने दिया जाए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर सरकार पर तंज कसा.

35 लाख करोड़ के MOU पर सरकार पर सवाल

जूली ने कहा कि सरकार ने 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू (MoU) होने का दावा किया है, लेकिन इनमें से कई समझौतों में एक पक्ष के हस्ताक्षर तक नहीं हैं. भरतपुर के जिस होटल में समिट हुई थी, उसी होटल का एमओयू कर दिया गया. जिंदल हॉस्पिटल और यूनिवर्सिटी के अधूरे प्रोजेक्ट्स को भी एमओयू के रूप में दिखाया जा रहा है.

राजस्व घाटा पर जूली का सवाल

टीकाराम जूली ने बजट को लेकर कहा कि सरकार ने बताया कि राजस्व घाटा अनुमान से 24% अधिक हो गया है, जिसका असर जनता पर पड़ेगा. उन्होंने सवाल किया कि खर्च कहां किया जा रहा है, जबकि प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब है.

टैक्स वसूली में विफल सरकार: जूली

उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि शिक्षा, समाज कल्याण, नगरीय विकास और कृषि क्षेत्रों के लिए निर्धारित बजट को सरकार खर्च नहीं कर पाई. यह जनता का पैसा था जिसे खर्च न करके सरकार ने प्रदेश के विकास में बाधा डाली है.

टीकाराम जूली ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार टैक्स वसूली में विफल रही है. उन्होंने कहा कि टैक्स वसूली में 4% की कमी आई है, जिससे सरकार की वित्तीय स्थिति कमजोर हो रही है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लिया एक्शन, मारपीट करने वाले प्रदेश महामंत्री को किया पद मुक्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close