
Rajasthan BJP: राजस्थान बीजेपी में गुरुवार (27 फरवरी) को बड़ा हंगामा हुआ. जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूंसे चले, जिसका वीडियो भी सोशोल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जाता है कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में लड़ाई हुई थी जो बाद में हाथापाई पर आ गई थी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना के समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ वहां मौजूद थे. वहीं अब इस घटना पर एक्शन लिया गया है. इस मामले में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी को पदमुक्त किया गया है.
लेटर जारी कर जावेद कुरैश को किया पदमुक्त
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी को पद मुक्त करने के लिए बीजेपी की ओर से एक लेटर जारी किया गया है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने इस आदेश को जारी करते हुए कहा कि 27 फरवरी को बीजेपी प्रदेश कार्यालय, जयपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी बैठक में आपके द्वारा हाथापाई और मारपीट की गई, जो कि पार्टी के संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता में आता है. इसलिए आपको बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री के पद से तुरंत प्रभा से पदमुक्त किया जाता है.

भाजपा मुख्यालय में चले लात-घूंसे #BJP pic.twitter.com/6GB3H8d7Yj
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 27, 2025
स्वागत को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि घटना दो कार्यकर्ताओं के बीच हुई, वहीं बैठक में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की और दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास किया. सूत्रों का कहना है कि यह विवाद तब शुरू हुआ, जब एक कार्यकर्ता ने दूसरे पर स्वागत में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद बात बढ़ती चली गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मामले को शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच विवाद चलता रहा.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन किया निरस्त, लेकिन दी पक्ष-विपक्ष दोनों को चेतावनी