विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

Diya Kumari: "महाराणा प्रताप ने जीता था हल्दीघाटी का युद्ध", उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बयान वायरल

Rajasthan: डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में यह बयान दिया था.

Diya Kumari: "महाराणा प्रताप ने जीता था हल्दीघाटी का युद्ध", उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बयान वायरल

Diya Kumari statement on Maharana Pratap: हल्दीघाटी के युद्ध का जिक्र राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के इतिहास में प्रमुखता से होता है. महाराणा प्रताप और अकबर की सेना के बीच लड़े गए इस युद्ध की चर्चा एक बार फिर हो रही है. इसकी वजह है- हाल ही में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की ओर से दिया गया बयान. उन्होंने महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में बयान दिया कि महाराणा प्रताप ने युद्ध जीता था. उन्होंने कहा कि राजस्थान का असली इतिहास अभी तक मुगल और औपनिवेशिक इतिहासकारों के नजरिए से देखा गया है. वहीं, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और अब दिया कुमारी के इस बयान के बाद मध्यकालीन इतिहास को लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं.  

"अब समय आ गया है..."

डिप्टी सीएम ने कहा कि जबकि समय आ गया है कि सच्चा राजस्थानी इतिहास सामने लाया जाए. उन्होंने कहा कि मुगलों ने भी अंग्रेजों की तरह ‘फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाई. उन्होंने राजपूतों को राजपूतों के खिलाफ और हिंदुओं को हिंदुओं के खिलाफ भड़काया. दुख की बात है कि कुछ राजनीतिक दलों ने भी इसी इतिहास को बढ़ावा दिया. 

राज्यपाल ने भी इतिहास के तथ्य पर खड़े किए थे सवाल

कुछ ही दिन पहले राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भी अकबर और जोधाबाई के विवाह की ऐतिहासिकता पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने बुधवार (29 मई) शाम को उदयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि 'अकबरनामा' में जोधा और अकबर की शादी का कोई उल्लेख नहीं है. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दावा किया, 'कहा जाता है कि जोधा और अकबर की शादी हुई.  उस पर फिल्म भी बनी. इतिहास भी वही बोल रहा है, लेकिन यह भी झूठ है. उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास लेखन पर अंग्रेजों के प्रभाव के कारण उसमें कई झूठे तथ्य दर्ज हैं जिसमें जोधाबाई और मुगल सम्राट अकबर की शादी की 'कहानी' भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंः वेब सीरीज 'द रॉयल्स' पर छिड़ा विवाद, देशभर में पूर्व राजपरिवारों ने जताई आपत्ति, बोले- यह पूरी तरह बकवास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close