राजस्थान में 9 महीने में बढ़े दो बार DLC रेट, कांग्रेस बोली- गरीबों और मिडिल क्लास लोगों का सपना चकनाचूर कर रही सरकार

राजस्थान में हाल ही में पट्टे का भी रेट बढ़ाया गया है. पट्टे का रेट 8 गुना बढ़ा गया है. अब राजस्थान में 9 महीने में दो बार रजिस्ट्री के रेट बढ़ाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार के आने के बाद से प्रदेश में जहां मकान की रजिस्ट्री का रेट (DLC) दो बार बढ़ाया गया है. जबकि प्रदेश में हाल ही में पट्टे का भी रेट बढ़ाया गया है. पट्टे का रेट 8 गुना बढ़ा गया है. राजस्थान में 9 महीने में दो बार रजिस्ट्री के रेट बढ़ाए गए हैं. इसमें पहले अप्रैल में रेट बढ़ाए गए थे, जबकि अब दिसंबर में रेट फिर से बढ़ाए गए हैं. ऐसे में अब इस पर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. प्रदेश में रजिस्ट्री रेट इतनी तेजी से बढ़ाने के मामले में कांग्रेस प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमलावर हो रही है.

गरीबों और मीडिल क्लास लोगों का सपना हो रहा चकनाचूर

पूर्व यूडीएच मंत्री कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने भाजपा सरकार द्वारा 9 महीने में दो बार रजिस्ट्री की रेट बढाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बयान जारी कर कहा है कि जब से भाजपा सरकार का गठन हुआ है. सिर्फ जनता को लूटने के अलावा किसी भी तरह की योजना जनता के हित में नहीं बनाई गई. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने आमजन को आशियाना प्रदान करने के लिए विभिन्न छूट दी थी, ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के अपना घर बनाने के सपने साकार हो सके और हजारों लोगों को रियायती दरों पर भूखंड एवं विभिन्न आवासीय योजनाओं को लॉन्च कर आशियाने उपलब्ध करवाए गए थे. लेकिन भाजपा सरकार राहत प्रदान करने वाली योजनाओं के उलट जनता पर वसूली का भार डालकर उनके सपनों को चकनाचूर कर रही है.

Advertisement

धारीवाल ने कहा है कि अभी 1 साल भी सरकार के गठन को नहीं हुआ. लेकिन सरकार के जन विरोधी इरादे और मिस मैनेजमेंट ने राजस्थान के विकास को ब्रेक लगा दिए हैं. यह सीधा-सीधा जनता के भरोसे के साथ कुठाराघात है.

Advertisement

पहली बार साल में दो बार बढ़े हैं DLC रेट

कांग्रेस नेता खाचरियावास ने भी डीएलसी रेट को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने पहले ही महंगाई से लोगों की कमर टूटी है. अब डीएलसी दरें बढ़ने से मकान दुकान फ्लैट और जमीन खरीदना महंगा हो गया है, उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने चुनाव से पहले राजस्थान की जनता से वादा किया था की महंगाई रोकने के लिए लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए गरीबों को फ्री में मकान देने के लिए भाजपा सरकार योजना लेकर आएगी. खाचरियावास ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब एक वर्ष में दो बार डीएलसी की दरें बढ़ाई गई है. सरकार का मकसद सिर्फ जनता की जेब से पैसे निकलवाना रह गया है कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि तुरंत प्रभाव से बढ़ायी गई डीएलसी दरें वापस ली जाए, अन्यथा कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरेगी.

Advertisement

ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं सरकार

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार के मुखिया सहित विभिन्न विभागों के मंत्रीयो के पास राजस्थान के विकास, जनता को राहत पहुचाने के लिए कोई विजन ही नहीं है. सभी विभागों के अधिकारी ही सरकार के मुखिया हो रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह से ब्यूरोकैट्स और दिल्ली के आदेश पर चल रही है. जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों की ऐसी दुर्दशा राजस्थान में कभी किसी सरकार में नहीं रही जो हाल इस सरकार में हो रहा है. जनता के कामों की तो बात ही मत कीजिए मंत्री और भाजपा के नेता अपने कार्यकर्ताओं के जनता से जुड़े कार्य करवाने में भी असमर्थ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः 16 साल से सड़ रहे स्कूली छात्राओं के 22 हजार बैग, वसुंधरा-गहलोत आए और गए... अब भजनलाल पर जिम्मेदारी