Doctor Transfer List: चिकित्सा विभाग में बड़ा फेरबदल, 189 डॉक्टरों किए इधर-उधर; देखें सूची

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. विभाग ने 189 डॉक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Doctor Transfer List:  आखिरकार तबादला सूची का इंतजार खत्म हुआ. राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है. विभाग ने 189 डॉक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश से जिले के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती में बदलाव आएगा.  चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद आदेश जारी किया. संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने बैकडेट में तबादला सूची जारी की.जिसे तत्काल प्रभाव से अमल में लाने के आदेश दिए गए है.

तबादले क्यों:

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन तबादलों का मकसद जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. इसके अलावा, कुछ डॉक्टरों को लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात किया गया था, इसलिए उन्हें नए स्थानों पर भेजा गया है. मेडिकल के विभिन्न कैडर में189डॉक्टरों के जंबो तबादले किए गए. सर्वाधिक 656 नर्सिंग ऑफिसर को इधर से उधर किया गया. चिकित्सा मंत्री की मंजूरी के बाद निदेशक अराजपत्रित ने आदेश जारी किए.

मरीजों पर क्या होगा असर

डॉक्टरों के तबादले से मरीजों पर भी असर पड़ेगा. कुछ मरीजों को अब अपने डॉक्टर को बदलना पड़ेगा. हालांकि, विभाग का कहना है कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.

कौन-कौन से डॉक्टर के हुए तबादले:

Order 15-01-2025_189 by Anamika Mishra on Scribd

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: दौसा में मिली हार पर फिर छलका मंत्री किरोड़ी लाल का दर्द, कहा- 'गाय' जैसे भाई को फंसा दिया