MP के शुभम को राजस्थान में मिला 'जीवनदान', डॉक्टर्स ने 2 मिनट में ऑपरेशन करके बचाई जान

Rajasthan: कोटा के एमबीएस अस्पताल के डॉक्टरों ने 6 साल के बच्चे का ऑपरेशन कर उसके फेफड़ों में फंसे सेल को सुरक्षित तरीके से निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
6 साल का शुभम

Kota News: छोटे बच्चे अक्सर खेलते समय बड़ी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को कोटा के एमबीएस अस्पताल में सामने आया जहां ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने 6 साल के बच्चे का ऑपरेशन कर उसके फेफड़ों में फंसे सेल को सुरक्षित तरीके से निकाला. जिसके बाद बच्चा अब खतरे से बाहर है.

3 दिन से फंसा हुआ था फेफड़ो में सेल

मामले को लेकर एमबीएस अस्पताल के  ENT विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि शुक्रवार को उनके पास मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले 6 साल के बच्चे शुभम का केस आया था. बच्चे ने खेलते समय घड़ी का सेल (जो सिक्के जैसा दिखता है) निगल लिया था. यह उसकी सांस की नली से होता हुआ फेफड़ों में फंस गया. यह सेल उसके लंग्स में तीन दिन तक फंसा रहा. जिसके बाद जब उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो उसके माता-पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.बच्चे की परेशानी को देखते हुए डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन करवाया. जिसमें पता चला कि सेल उसके लिवर के दाएं हिस्से में फंसा हुआ है. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने दूरबीन की मदद से शुभम का ऑपरेशन कर 2 मिनट में सेल को निकाल दिया.

शरीर में जहर फैलने का था डर

एमबीएस अस्पताल के ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. शिव कुमार की टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. डॉ. शिव कुमार ने बताया कि ऑपरेशन जल्दी करना जरूरी था. जब कोशिका रक्त या पानी जैसे किसी तरल पदार्थ के संपर्क में आती है तो उसमें से रसायन निकलने लगते हैं जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. डॉ. शिव कुमार ने बताया कि अगर कोशिका भोजन नली में फंस जाए तो नुकसान पहुंचा सकती है. कोशिका से निकलने वाले विष के शरीर में फैलने की आशंका रहती है। इसे तुरंत निकालना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan weather: फतेहपुर में 0.1 डिग्री पहुंचा तापमान, शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी, 19 जिलों में IMD अलर्ट जारी

Advertisement

Topics mentioned in this article