Rajasthan News: राजस्थान में डोडा तस्करी के काफी सारे मामले सामने आते हैं. प्रदेश में डोडा की तस्करी बड़े मात्रा में होती है. वहीं पुलिस ने करीब चार से फरार डोडा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि डोडा तस्कर इतने समय से खेतों में ही छिपकर रहता था. जबकि अपनी पत्नी और बच्चे को भी खेत में ही साथ रखता था. लेकिन अब पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर पर 15 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
साल 2021 से फरार था तस्कर
खबरों के मुताबिक, करीब चार साल से फरार डोडा तस्कर को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बुधारों की ढ़ाणी, केड़ली, नोखा थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय हरिकृष्ण उर्फ मांगी लाल पुत्र सहीराम जाट के रूप में हुई है. श्रीगंगानगर की लालगढ़ जाटान थाना पुलिस ने मार्च 2021 में डोडा पकड़ा था. इसी मामले में हरिकृष्ण आरोपी था. उसके खिलाफ 21 मार्च 2021 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा हुआ. तब से श्रीगंगानगर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह हाथ नहीं लगा.
तस्कर का एक महीने पहले मिला था इनपुट
थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को श्रीगंगानगर एसपी ने हरिकृष्ण पर 15 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया. कुछ माह पहले आईजी ओमप्रकाश पासवान की टीम ने उसे ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरू किए. आईजी ऑफिस के हेड कांस्टेबल विमलेश बिजारणियां ने एक माह पहले नोखा थानाधिकारी अमित कुमार को तकनीकी इनपुट दिए. अमित कुमार मय टीम एक माह से आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही थी. आख़िर आरोपी पकड़ में आ गया.
मास्टरमाइंड तस्कर नहीं करता था फोन का इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि हरिकृष्ण ने फरारी अपने गांव के खेतों में ही काटी. उसने चालाकी दिखाते हुए इतने समय से फोन ही उपयोग में नहीं लिया. वह अधिकतर खेतों से बाहर ही नहीं जाता था. इस दौरान वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ही रहा. बता दें कि हरिकृष्ण को पकड़ने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. आरोपी को अब लालगढ़ जाटान पुलिस के सुपुर्द किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: टोंक में स्कूल जा रही नाबालिग लड़की के साथ रेप, किडनैप कर होटल में की दरिंदगी