Banswara News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि ‘‘डबल इंजन सरकार'' आदिवासी बहुल वागड़ क्षेत्र के बुनियादी विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई अनेक कल्याणकारी एवं रोजगारोन्मुखी योजनाएं क्षेत्र के लोगों के जीवन में सुधार ला रही हैं.
शर्मा ने शहरी सेवा शिविर की समीक्षा के लिए बांसवाड़ा के कुशलबाग क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया. उन्होंने तपेदिक रोगियों के परिवारों को ‘निक्षय पोषण किट' भी वितरित की और प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र सौंपे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर को शुरू किए गए शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दृष्टिकोण को पूरा कर रहे हैं.
शर्मा ने कहा, “इन शिविरों के माध्यम से जन्म-मृत्यु, जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करना, पेंशन योजनाओं में नामांकन और राशन कार्ड स्वीकृतियां जैसे कार्य मौके पर ही पूरे किए जा रहे हैं. सड़कों, नालियों, सीवर लाइनों, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और सफाई अभियान जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं.”
''टीबी मुक्त भारत अभियान एक राष्ट्रीय संकल्प है''
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान एक राष्ट्रीय संकल्प है और उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे लंबे समय तक खांसी, बुखार और वजन कम होने जैसे लक्षणों के लिए समय पर जांच करवाएं. उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पशुधन देखभाल और स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और छात्रावासों में बुनियादी ढांचे में सुधार पर राज्य सरकार के विशेष ध्यान को भी रेखांकित किया.
यह भी पढ़ें - भू-माफिया पर 300 से ज़्यादा मुक़दमे, फिर भी गिरफ्तारी नहीं; ED की रेड में बाद लोगों को फिर उम्मीद