बहरोड़(कोटपूतली क्षेत्र के ग्राम अनंतपुरा गांव निवासी डॉ. भावना यादव की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी उदेश यादव पुलिस रिमांड पर है. उसने डॉ. भावना की हत्या करने की बात कबूल ली है. पुलिस ने डॉ. भावना का मोबाइल भी बरामद किया है. इस मोबाइल में डॉ. भावना यादव और आरोपी उदेश यादव की पत्नी निक्की की वॉट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. निक्की ने इस चैट के स्क्रीन शॉट लेकर 60 पृष्ठों का प्रिंटआउट पुलिस को सौंपा है. इस चैट में डॉ. भावना ने उदेश की पत्नी निक्की से कह रही है कि वह ठीक महसूस नहीं कर रही है, और शायद खत्म हो जाएगी. इस पर निक्की उसे खुद को उदेश की जगह रखकर सोचने और स्थिति को समझने का प्रयास करने की सलाह दे रही है.
जांच उलझाने का आरोप
इस बीच, मृतका डॉ. भावना यादव के परिजन ने आरोपी उदेश और उसके परिवार वालों पर जांच को गुमराह करने का आरोप लगाया है. डॉ. भावना के भाई नवीन यादव ने कहा कि यह सब आरोपी के परिजनों की सोची-समझी साजिश है. उनकी बहन की मौत के 8 दिन बाद परिजन वीडियो जारी कर भावना को गलत ठहरा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर डॉ. भावना उन्हें परेशान कर रही थी, तो उन्होंने पहले कभी इस बारे में क्यों नहीं बताया, और ना ही कभी फोन किया.नवीन यादव ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी से पहले किसी का बयान नहीं आया था, जो नंबर बताए जा रहे हैं, वे उनकी बहन के नहीं हैं. आरोपी के परिजन साजिश के तहत बचाने की कोशिश और जांच को उलझाने में लगे हैं. नवीन ने यह भी कहा कि आरोपी के परिजन जो वीडियो जारी कर रहे हैं, उनके तीनों वीडियो में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं, जिससे उनका झूठ साफ नजर आ रहा है. मृतका के परिजनों ने पुलिस पर भरोसा जताया है.
वाट्सएप चैट वायरल
निक्की ने डॉ. भावना को उदेश के फोन पर कॉल करके यह तस्दीक करने के लिए कहा कि वह (निक्की) ही फोन उठाएंगी, जिससे डॉ. भावना को यकीन हो जाए. बाद में, निक्की ने उदेश के कमरे का वीडियो बनाकर डॉ. भावना को भेजा. डॉ. भावना ने अपनी बेचैनी जाहिर की, जिस पर निक्की ने बताया कि उदेश बाहर हैं और वह थोड़ी देर में बात करेंगी. डॉ. भावना ने रोने वाला इमोजी भेजा, जिसके जवाब में निक्की ने उन्हें समझाया कि उदेश उनके पति हैं, और इस तरह वह कभी इस स्थिति से बाहर नहीं निकल पाएंगी. डॉ. भावना ने आखिरी बार मिलकर या फोन पर बात करने की इच्छा जताई.
डॉ. भावना को दी सलाह
एक अन्य चैट में निक्की ने डॉ. भावना को खुद को समझाने की कोशिश करने की सलाह दी, यह याद दिलाते हुए कि उनकी शादी नहीं हुई है, जबकि उदेश विवाहित हैं और उनका बच्चा भी है. निक्की ने यह भी कहा कि अगर उदेश अविवाहित होते तो शायद वह डॉ. भावना से अलग तरह से बात करते, लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने उनसे बात की. उन्होंने डॉ. भावना से पूछा कि अगर उनकी शादी हो गई होती और उदेश अविवाहित होते तो क्या पति को धोखा देतीं.
अनजान नंबरों से करती थीं कॉल
निक्की ने डॉ. भावना से अनजान नंबरों से कॉल करने का कारण पूछा, जिस पर डॉ. भावना ने सिर्फ आवाज सुनने के लिए ऐसा करने की बात कही. निक्की ने इसे गलत बताया, जिस पर डॉ. भावना ने कुछ समय मांगा और फिर ऐसा न करने का वादा किया. डॉ. भावना ने उदेश के हिसार में होने की बात पर संदेह जताया, जिस पर निक्की ने बताया कि वह दिन में ही वापस आ गए थे. डॉ. भावना ने कहा कि उन्हें सच और झूठ का पता नहीं है.
यह भी पढ़ें: "नीट एग्जाम के स्ट्रेस से बेटी ने किया सुसाइड", पिता बोले- बेटी के लिए 4 साल से कोटा में थे हम