Rajasthan News: जैसलमेर का युवा हो या बुजुर्ग किस्से, कहानी, कथाएं और इतिहास को जानने के साथ-साथ प्रस्तुत करने की कला यहां के वाशिंदो में कूट-कूटकर भरी है. हालांकि हिंदी और राजस्थानी भाषा में सतत लेखन की कला वाले व्यक्ति अब कम ही देखने और सुनने को मिलते हैं.
कौन है डॉ. ओमप्रकाश भाटिया
डॉ. ओमप्रकाश भाटिया का जन्म 11 दिसंबर 1957 को हुआ था. बाल साहित्य के पुरोधा डॉ भैंरूलाल गर्ग के निर्देशन में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर से 'राजस्थान की समकालीन हिंदी कहानी और कहानीकार स्वयं प्रकाश' विषय से पीएचडी करने वाले भाटिया पूर्व में जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी राजस्थान के सदस्य भी रहे हैं. हालांकि जुलाई 2016 तक वो भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी भी रहे है.
ओमप्रकाश भाटिया की कृतियां
हिंदी व राजस्थानी में भाटिया द्वारा लिखी गई कई पुस्तकें प्रकाशित हुईं हैं. जिसमें हिंदी उपन्यास 'दीवान सालमसिंह', 'कुलधरा', 'पीली परतों के पार' (शीघ्र प्रकाश्य) शामिल है. वहीं, हिंदी में कहानी संग्रह 'रंग बदलती रेत' और 'बुर्ज, चांद और धुआं'; बाल कहानी संग्रह 'आंखों में आकाश', 'नैनी की कहानी' 'जंगल के दूत' शामिल है, जबकि राजस्थानी में लिखी उनकी कहानी संग्रह 'सुर देवता' और 'ऊफणतो आभौ' व बाल कहानी संग्रह 'हिम्मत रा हाथ' खूब चर्चित हैं.
इतना ही नहीं, डॉ.भाटिया अपनी रचित 'चार आंखों वाली' रेडियो नाटक का आकाशवाणी के जयपुर केन्द्र से तेरह कड़ियों में प्रसारण कर चुके है. इसके साथ आकाशवाणी के कई केंद्रों से कहानी, कविता, रेडियो रूपक व नाटकों का प्रसारण भी किया है. साक्षरता अभियान से जुड़कर नव साक्षरों के लिए लेखन कर चुके है.
इन पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित
डॉ. ओमप्रकाश भाटिया को कई अवॉर्डस से भी नवाजा जा चुका है. जिसमें राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर से वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान 2023, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर से आगीवाण सम्मान 2023, जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का बाल साहित्य सृजक सम्मान 2023, आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी सम्मान-2019, श्री चुन्नीलाल सोमानी कथा पुरस्कार-2020, वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान-2019 शामिल हैं.
वहीं, भाटिया को सास 2024 में चैनसिंह परिहार कथा सम्मान 2023, साहित्य मंडल नाथद्वारा द्वारा साहित्य सौरभ सम्मान-2020, भारतीय विकास न्यास राजस्थान सम्मान-2016, महारावल जैसल पुरस्कार से सम्मानित-2004, जागृति संस्थान, जोधपुर द्वारा 'बुक ऑफ द ईयर' 2020 पुरस्कार, रंग राजस्थान सम्मान 2023 शामिल है.
ये भी पढ़ें- कोटा में छात्रा ने की आत्महत्या, डिप्रेशन में थी छात्रा, कर रही थी जेईई परीक्षा की तैयारी