Rajasthan: शादी के 1 दिन बाद DRDO के जॉइंट डायरेक्टर की संदिग्ध मौत, पुलिस को नहीं मिले चोट के निशान

Rajasthan News: अलवर में शादी के एक दिन बाद 30 साल के दूल्हे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.जो मसूरी स्थित DRDO में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DRDO Joint director Death Mystery
NDTV

Alwar groom death News: राजस्थान के अलवर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिससे एक शादी वाले घर में मातम का माहौल फैल गया.मामला अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना इलाके का है. जहां गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से संदिग्ध हालात में दूल्हे की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई.

शादी के दिन बाद हुई दुल्हे की मौत

 दूल्हा एक दिन पहले ही अपनी दुल्हन से शादी करके घर आया था. जहां शादी के एक दिन बाद 30 साल के दूल्हे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. दूल्हे की पहचान मृतक की पहचान आदित्य जाटव के रूप में हुई है, जो मसूरी स्थित DRDO में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. 25 नवंबर को आदित्य की शादी 60 फीट रोड निवासी पुलिस कांस्टेबल श्याम सिंह की बेटी नव्या से हुई थी. शादी को अभी केवल 1 दिन ही हुआ था.

टॉयलेट करने गया था मिला बेहोश

जानकारी के मुताबिक, मृतक आदित्य गुरुवार सुबह 5 बजे अचानक टॉयलेट गया, जहां उसे चक्कर आया और वह गिर गया. जब घरवाले उसे जगाने आए तो वह बेहोश था. परिवार वाले उसे तुरंत राजीव गांधी जनरल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं जनरल अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट प्रेम सैनी ने बताया कि मृतक आदित्य का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और स्थिति साफ नहीं है.  मौत का कारण FSL रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा.

दुल्हा - दुल्हन के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

 इस अचानक हुई घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. आदित्य के पिता आनंद किशोर रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं. बेटे की अचानक मौत से वे गहरे सदमे में हैं.मृतक की पत्नी नव्या के माता-पिता की भी हालत खराब है.उसके दादा दुलीचंद ने कहा, "शादी परसों ही हुई थी, कल ही हमने अपनी बेटी को विदा किया था और आज सुबह हमें यह दुखद खबर मिली.

बाहरी चोट नहीं, जांच में जुटी पुलिस

घटना की खबर फैलते ही परिवार के लोग और जान-पहचान वाले हॉस्पिटल में जमा हो गए. सभी के चेहरे पर उदासी थी. शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, मौत का कारण पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. शुरुआत में कोई बाहरी चोट नहीं मिली, लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बानसूर में गैंगवार से दहशत! थार ने बाइक सवार को मारी टक्कर; फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Advertisement
Topics mentioned in this article