चित्तौड़गढ़ में फल रहा है नशे का कारोबार, करोड़ों के अफीम पकड़े जाने के बाद चर्चाओं का बाजार

चित्तौड़गढ़ में दो अलग-अलग मामलों में करोड़ों के अफीम के साथ तीन तस्कर पकड़े गए हैं. इसके अलावा तस्करों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किये गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में नशे का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस नशे के कारोबारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भी नशे का कारोबार फल रहा है. इसका पता इस बात से चलता है कि यहां करोड़ों के डोडाचूरा अफीम पकड़े गए हैं. यहां दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्कर पकड़े गए हैं. इसके अलावा तस्करों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किये गए हैं.

नाकाबंदी में पकड़ा गया करोड़ा का अफीम

चित्तौड़गढ़ जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने बिजयपुर थाना पुलिस के साथ मिल अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां एक पिकअप से 10 क्विंटल 40 किलो से अधिक अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. पुलिस ने एक पिकअप व पायलेटिंग कर रही एक स्वीफट कार को जब्त किया है, वहीं पिकअप से 12 बोर गन और 11 जिन्दा कारतूस भी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त अवैध डोडाचूरा की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. डोडाचुरा तस्कर ने पुलिस पर फायर भी किया हैं. पुलिस ने भी बचाव के लिए फायरिंग की है.

Advertisement

अवैध डोडाचूरा अफीम नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया है. बिजयपुर थाने के पालछा तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार तेजी से आई और बेरीकेट्स से टकरा गई. इसके बाद स्वीफ्ट कार चालक मौके से भाग गया. वहीं उसके पीछे एक पीकअप वैन आई जिसमें तीन लोग सवार थे. इस दौरान उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की. तीन लोगों में से एक को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं पिकअप वैन से  55 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध करोड़ों का अफीम डोडाचूरा मिला जो करीब 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम थी.

Advertisement

दूसरी घटना में भी नाकाबंदी में अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर

दूसरी घटना चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चित्तौड़ी खेड़ा सरहद में नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर अफीम की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 1 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम समेत मोटर साईकिल को जब्त की है.    

Advertisement

इन दो घटनाओं के बाद यह साफ है कि चित्तौड़गढ़ में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस भले ही नाकाबंदी में तस्करों को पकड़ रही है. लेकिन यह जरूरी है कि चित्तौड़गढ़ में नशे के सरगने को पकड़ा जाए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भू माफियाओं में मची खलबली, 100 बीघा जमीन को कब्जे से कराया गया मुक्त