Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार के ड्राइवर ने सड़क पर ऐसा तांडव मचाया कि इलाके में हड़कंप मच गया. नशे में धुत ड्राइवर ने अपनी अनियंत्रित कार से एक के बाद एक 5 से 6 गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हुए और सार्वजनिक संपत्ति का भारी नुकसान हुआ. सूत्रों के मुताबिक, ड्राइवर ने लिमिट से ज्यादा शराब पी रखी थी और आशंका है कि हड़बड़ी में उसने ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया, जिस वजह से यह हादसा हुआ.
4 से 5 लोग हुए घायल
स्थानीय निवासी आशीष पारीक ने NDTV राजस्थान को बताया कि सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार बहुत तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर बेपरवाही से गाड़ी चला रहा था. पारीक ने कहा, 'गाड़ी जैसे ही T पॉइंट पर आई, उसने सामने खड़ी और चलती गाड़ियों को कुचलना शुरू कर दिया. एक के बाद एक कई गाड़ियां चपेट में आईं.' पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कुल 4 से 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, फॉर्च्यूनर समेत 5 से 6 वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. गनीमत यह रही कि इतने बड़े हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि फॉर्च्यूनर को जब्त कर लिया गया है और क्षतिग्रस्त वाहनों की लिस्ट तैयार की जा रही है.
गुस्साई जनता ने की तोड़फोड़
हादसे के तुरंत बाद मौके पर गुस्साए लोगों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने फॉर्च्यूनर कार को रोक लिया और उस पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए. भीड़ ने ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल लिया. इसी बीच, सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से भीड़ को शांत कर हालात पर काबू पाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ड्राइवर शराब के नशे में इतना धुत था कि गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने की भी कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- प्रेमी ने तोड़ा दम...जिंदगी और मौत से जूझ रही प्रेमिका, झोपड़ी में मिलता देख ससुर-जेठ ने लगा दी थी आग
LIVE TV देखें